15 C
Dehradun
Wednesday, November 19, 2025
Homeहमारा उत्तराखण्डउत्तराखंड रजत जयंती: उत्सव में शामिल होंगे आज पीएम मोदी, स्वागत को...

उत्तराखंड रजत जयंती: उत्सव में शामिल होंगे आज पीएम मोदी, स्वागत को दून तैयार, एफआरआई के पास रहेगा जीरो जोन

उत्तराखंड रजत जयंती उत्सव पर शामिल होने आ रहे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के स्वागत को दून तैयार है। एफआरआई में मुख्य आयोजन होगा तो पुलिस ने इसके आसपास जीरो जोन भी घोषित किया है। इसके अलावा शहर में रूट डायवर्ट किया गया है। वहीं, रजत जयंती उत्सव और पीएम के आगमन को जगह-जगह होर्डिंग लगाकर सजाया गया है।

वहीं, सरकारी भवनों पर भी रंग बिरंगी लाइट लगाकर भव्य रूप दिया गया है।उत्तराखंड रजत जयंती पर रविवार का दिन दून के साथ ही पूरे उत्तराखंड के लिए खास रहेगा। चूंकि दून में मुख्य आयोजन होगा और करीब एक लाख लोग भी इसके साक्षी बनेंगे। इसके लिए शनिवार की शाम तैयारियों को भी अंतिम रूप दे दिया गया।

प्रशासन के साथ पुलिस ने भी सुरक्षा व्यवस्था से लेकर तमाम अपनी तैयारियां पूरी कर लीं। यातायात व्यवस्था को लेकर भी रूट डायवर्ट किया गया। अधिकारियों ने पुलिस फोर्स को भी सुबह से ही ड्यूटी स्थल से लेकर शहर के चप्पे-चप्पे पर तैनात रहने के निर्देश दिए गए।

ट्रैफिक पुलिस ने कार्यक्रम में आने वालों के लिए अलग, वीआईपी के लिए अलग और अन्य शहर के यातायात को चलाने के लिए अलग प्लान जारी किया है। वहीं, एफआरआई के पास भी जीरो जोन घोषित किया गया है। 100 मीटर से अधिक दूर ही पार्किंग बनाई गई है। पार्किंग स्थल पर भी शटल सेवा की व्यवस्था की गई है। कार्यक्रम खत्म होने के बाद लोग शटल सेवा से ही पार्किंग तक जा सकेंगे।

यहां रहेगी पार्किंग

जोशी फार्म (बसंत विहार), टी स्टेट मिट्ठी बेरी गांव (प्रेमनगर क्षेत्र), क्लब ग्राउंड (एफआरआई परिसर), बाबू गेट पार्किंग।

दून की गली में रही मोदी के आगमन की चर्चा

शनिवार को दिनभर शहर में तैयारी चली तो इसके साथ ही शहर के हर कोने में प्रधानमंत्री के आगमन की चर्चा रही। हर गली में रविवार को होने वाले कार्यक्रम के बारें में बात होती रही।

प्रधानमंत्री के आगमन को लेकर रूट डायवर्ट रहेंगे। इसका सबसे ज्यादा असर खासतौर पर घंटाघर से प्रेमनगर, बल्लूपुर से कमला पैलेस, सेंट ज्यूड्स चौक और प्रेमनगर से धूलकोट तक रहेगा।

RELATED ARTICLES

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

error: Content is protected !!