19.2 C
Dehradun
Monday, October 27, 2025
Homeहमारा उत्तराखण्डटिहरीनरेंद्रनगर पहुंचे सीएम धामी, सिद्धपीठ कुंजापुरी पर्यटन विकास मेले का किया शुभारंभ

नरेंद्रनगर पहुंचे सीएम धामी, सिद्धपीठ कुंजापुरी पर्यटन विकास मेले का किया शुभारंभ

सोमवार को मुख्यमंत्री ने जनपद टिहरी गढ़वाल पहुंचकर नौ दिवसीय 49वें श्री कुंजापुरी पर्यटन एवं विकास मेले का ध्वजारोहण कर मेले के शुभारम्भ की घोषणा की। इसके साथ ही रिबन काटकर विकास प्रर्दशनी का उद्घाटन, विभिन्न विभागों द्वारा स्थापित स्टालों का निरीक्षण तथा अमर शहीदों की मूर्तियों एवं स्वतंत्र संग्राम शहीद स्मारक पर मल्यार्पण किया गया।

इस मौके पर कैबिनेट मंत्री सुबोध उनियाल, नगर पंचायत अध्यक्ष तपोवन विनीता बिष्ट, ब्लॉक प्रमुख नरेंद्रनगर दीक्षा राणा, मेयर नगर निगम ऋषिकेश शंभू पासवान, जिलाध्यक्ष भाजपा उदय रावत, नगर पंचायत अध्यक्ष गजा कुंवर सिंह चौहान, डीएम टिहरी नितिका खण्डेलवाल, एसएसपी आयुष अग्रवाल सहित अन्य गणमान्य मौजूद रहे।

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने सभी को मेले की बधाई एवं शुभकामनाएं देते हुए कहा कि मां कुंजापुरी का आशीष एवं कृपा दृष्टि हम सब पर बनी रहे। उन्होंने कहा कि यह ऐतिहासिक मेला लोक आस्था, सांस्कृतिक विरासत और गौरवशाली परंपरा का प्रतीक है।  1974 से निरंतर आयोजित किया जा रहा यह मेला व्यापार, क्षेत्रीय विकास और पर्यटन को गति प्रदान करने वाला है। भारत की पहचान, उसकी सनातन संस्कृति और जीवन मूल्यों पर छिपी हुई है। हमारी संस्कृति केवल रीति रिवाज का विषय नहीं है एक सकारात्मक दिशा देने वाले विचारधारा है, जो हमें नए-नए तरीके से प्रेरित करने का काम करती है।

हमें अपनी परंपराओं एवं संस्कृति पर गर्व होना चाहिए, क्योंकि यह हमारी सभ्यता की सबसे बड़ी शक्ति है। हमारे मेले और त्योहारों का महत्व केवल मनोरंजन के लिए ना होकर बल्कि संस्कृत शिक्षा, सामाजिक समरसता, आध्यात्मिक और आर्थिक उन्नति का बहुत बड़ा माध्यम है। हमें सुनिश्चित करना होगा कि हमारे आने वाली भावी पीढ़ियां भी परंपराओं और मेलों की गरिमा समझते हुए संरक्षित और संवर्धित रखने का काम करें। तभी हम हमारी बरसों से चली आ रही संस्कृति जीवित रह सकती है।

उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भारत की गौरवशाली सांस्कृतिक विरासत और धरोहर को संवारने एवं सहजने का कार्य बेहतर तरीके से किया जा रहा है। उनके मार्गदर्शन में राज्य सरकार उत्तराखंड के समग्र विकास के लिए प्रतिबद्ध होकर धार्मिक स्थलों के संरक्षण एवं अपनी पहचान को बनाए रखने के लिए निरंतर काम कर रही है।

उन्होंने कहा कि पलायन सबसे बड़ी समस्या है, इसे रोकने, स्थानीय अर्थव्यवस्था को मजबूत करने और पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए महत्वपूर्ण योजना पर कार्य किया जा रहा है। हाउस ऑफ हिमालय ब्रांड के माध्यम से  स्थानीय उत्पादों को देश-विदेश में व्यापक पहचान मिल रही है। फार्म मशीनरी बैंक, फिल्म नीति, एप्पल मिशन, होमस्टे आदि नीतियों के माध्यम स्थानीय अर्थव्यवस्था को मजबूती प्रदान करने का कार्य कर रहे हैं।

देश में पहला राज्य है जिसने समान नागरिक संहिता कानून को लागू किया है। इसके साथ ही सशक्त नकल विरोधी कानून लाकर पिछले 4 सालों में 26 हजार से अधिक युवाओं को पारदर्शिता के साथ नियुक्तियां प्रदान की गई है। धर्मांतरण निवारण और अवैध अतिक्रमण ध्वस्तीकरण जैसे कार्यों का उल्लेख किया, जिससे राज्य को नया मुकाम और पहचान मिली है। राज्य सरकार पूर्ण प्रतिबद्धता के साथ उत्तराखंड को अग्रणी राज्य बनाने के लिए अग्रसर है।

प्रदेश के वन, तकनीकी शिक्षा, भाषा एवं निर्वाचन एवं संसदीय कार्य मंत्री सुबोध उनियाल ने कहा कि मां कुंजापुरी मेला हमारी संस्कृति, परंपरा को आगे बढ़ाने के साथ ही देश प्रदेश की संस्कृति से रूबरू होने के लिए बड़ा मंच उपलब्ध कराता है। यह मेला सभी के सहयोग से निरंतर खेल एवं विकास के ओर आगे बढ़ रहा है।

इस मौके पर कैबिनेट मंत्री ने ढालवाला में अवशेष बाढ़-सुरक्षा कार्यों का निर्माण कार्य। (लगभग 400 मीटर)। कुम्भ मेला, 2027 के अन्तर्गत मुनिकीरेती में खारास्रोत गदेरे में सतह पार्किंग एवं एप्रोच रोड़ का निर्माण। नरेन्द्रनगर में दैवीय आपदा से क्षतिग्रस्त नहरों का पुनर्निर्माण कार्य। नगर पंचायत तपोवन में सामुदायिक भवन का निर्माण।नरेन्द्रनगर में सब रजिस्ट्रार कार्यालय की स्थापना। बाल्मिकी बस्ती में 6 आवासों का पुनर्निर्माण। पावकी देवी (दोगी) में सामुदायिक भवन का निर्माण। नरेन्द्रनगर कुम्हार खेड़ा में सामुदायिक भवन का विस्तार। कुम्हार खेड़ा सामुदायिक भवन तक मार्ग का पक्की करण। नगर पालिका मुनि की रेती-ढालवाला में श्री पन्त की दुकान से चीनी गोदाम तक मार्ग का पुनर्निर्माण। श्रीदेव सुमन उप जिला अस्पताल में एनेस्थिशिया वर्क मशीन (ऑटोमेटिक वैंटीलेटर) की स्वीकृति, नरेंद्रनगर  में   एक  ANM ट्रेनिंग  सेंटर  की स्थापना, भुवनेश्वरी देवी मंदिर  हार्डीसेरा एवं पावली देवी मंदिर सौंदर्यीकरण  के लिए उचित धनराशि की स्वीकृति, गुल्लरबोगी में पार्किंग निर्माण, ह्वेल नदी में मानसेरा, भगोड़ी, भैंतोला तोक में चेक डैम का निर्माण की मांग की गई। जिन्हें मुख्यमंत्री ने घोषणाओं में सम्मिलित के जाने की घोषणा की।

इस मौके पर आईटीबीपी बैंड की मधुर धुन, सांस्कृतिक दलों द्वारा पारंपरिक नृत्य प्रस्तुति, प्राथमिक/माध्यमिक विद्यालयों एवं उच्च शिक्षण संस्थाओं के विद्यार्थियों द्वारा पर्यावरण संरक्षण, महिला सशक्तिकरण, आपदा बचाव,  शिक्षा को बढ़ावा, सांस्कृतिक, धार्मिक आदि विषयों पर शानदार झांकी प्रर्दशन, एनसीसी एवं एनएसएस केडिड्ट्स एवं विभिन्न विद्यालयों के स्कूली के द्वारा जनजनजागरुकता जागरुकता रैली निकाली गई।

इस मौके पर मेले के संचालक नरेंद्रनगर राजेन्द्र विक्रम सिंह पंवार, मंडल अध्यक्ष साकेत बिजल्वाण, निवर्तमान ब्लॉक प्रमुख नरेन्द्रनगर राजेन्द्र भण्डारी, डीएफओ टिहरी वन प्रभाग पुनीत तोमर, एडीएम ए.के.सिंह, मेला समिति सचिव/एसडीएम आशीष घिल्डियाल सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी/कर्मचारी, जन- प्रतिनिधि, मीडिया, छात्र-छात्राएं एवं जनसमूह मौजूद रहा।

RELATED ARTICLES

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

error: Content is protected !!