27.7 C
Dehradun
Thursday, September 11, 2025
Homeहमारा उत्तराखण्डनगर निकायों में 31 अधिकारियों के तबादले, कई प्रभारियों को मूल पदों...
spot_img

नगर निकायों में 31 अधिकारियों के तबादले, कई प्रभारियों को मूल पदों पर भेजा वापस

उत्तराखंड के नगर निकायों में शासन ने बुधवार को 31 अधिकारियों के तबादले कर दिए। एक बार फिर कई निकायों में प्रभारी व्यवस्था के तहत ही जिम्मेदारियां दी गईं हैं। कई प्रभारी अधिकारियों को उनके मूल पदों पर भी भेजा गया।

जारी आदेशों के मुताबिक, ऋषिकेश के प्रभारी सहायक नगर आयुक्त रमेश सिंह रावत को देहरादून, पौड़ी के ईओ शांति प्रसाद जोशी को प्रभारी सहायक निदेशक निदेशालय, पौड़ी के कर एवं राजस्व निरीक्षक आरडी पाठक को प्रभारी ईओ नगर पंचायत सेलाकुई, नगर पंचायत लालकुआं के प्रभारी ईओ राहुल कुमार को भीमताल, प्रभारी सहायक नगर आयुक्त हल्द्वानी ईश्वर सिंह रावत को प्रभारी ईओ लालकुआं, भीमताल के प्रभारी ईओ उदयवीर सिंह को खटीमा, मसूरी के कर एवं राजस्व निरीक्षक विनय प्रताप सिंह को प्रभारी सहायक नगर आयुक्त देहरादून, गुरमीत सिंह को किच्छा से लक्सर में प्रभारी ईओ के पद पर स्थानांतरित किया गया है।

इसी प्रकार, कर एवं राजस्व अधिकारी राजेश नैथानी को पिथौरागढ़ से देहरादून, नैनीताल के सफाई निरीक्षक कमल सिंह चौहान को मुनि-की-रेती में सफाई निरीक्षक के पद पर भेजा गया है। ईओ संजय कुमार को टिहरी से पौड़ी, हरिद्वार निगम में प्रधान सहायक वासुदेव डंगवाल को प्रभारी ईओ टिहरी, काशीपुर में वरिष्ठ सहायक कैलाश चंद्र पटवाल को गदरपुर में प्रभारी ईओ बनाया गया है।

इसके अलावा, प्रभारी सहायक नगर आयुक्त विनोद लाल को देहरादून से काशीपुर, प्रभारी सहायक नगर आयुक्त देहरादून विजय प्रताप चौहान को यहीं मूल पद कर एवं राजस्व अधिकारी पर भेजा गया है। प्रभारी ईओ भगवानपुर सुरेंद्र कुमार को नैनीताल में मूल सफाई निरीक्षक के पद पर भेजा गया। भगवानपुर में प्रभारी ईओ अंकित राणा को नगर पंचायत स्वर्गाश्रम जोंक भेजा गया है। ईओ मौ. यामीन को नगर पालिका बागेश्वर से नगर पंचायत दिनेशपुर, प्रभारी ईओ शिवालिक नगर सुभाष कुमार को मूल पद कनिष्ठ सहायक पर नगर पालिका खटीमा भेजा गया।

कर एवं राजस्व निरीक्षक मंगलौर तारिक खान को प्रभारी ईओ शिवालिकनगर, प्रभारी ईओ खटीमा दीपक शुक्ला को नगर पंचायत केलाखेड़ा, केलाखेड़ा से राकेश कोटिया को प्रभारी ईओ सितारगंज, ईओ सितारगंज प्रतिभा कोहली को जसपुर, काशीपुर के प्रभारी सहायक नगर आयुक्त संजय दत्त कापड़ी को काशीपुर से घनसाली, प्रभारी ईओ दीपक शर्मा को दिनेशपुर से स्वर्गाश्रम जोंक, वरिष्ठ सहायक नगर पालिका रुद्रप्रयाग भरत पंवार को प्रभारी ईओ नगर पंचायत गुप्तकाशी, प्रभारी सहायक नगर आयुक्त श्रीनगर रविराज बंगाली को ईओ नगर पंचायत नंदानगर, प्रभारी ईओ घनसाली सुशील बहुगुणा को रुद्रप्रयाग में वरिष्ठ सहायक बनाया गया है।

ग्राम पंचायत विकास अधिकारी भगवंत सिंह बिष्ट की प्रतिनियुक्ति समाप्त करते हुए उन्हें मूल विभाग में भेज दिया गया है। उन्हें नगर पंचायत पिरान कलियर में प्रभारी ईओ बनाया गया था लेकिन मामला हाईकोर्ट में विचाराधीन होने के चलते ये जिम्मेदारी न मिल सकी। इसी प्रकार, आईटीआई हरिद्वार में वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी मो. कामिल की प्रतिनियुक्ति भी खत्म कर दी गई है। उन्हें ईओ के लिए यहां लाया गया था। उद्यान सचल दल लोहाघाट में सहायक विकास अधिकारी भूपेंद्र प्रकाश जोशी की प्रतिनियुक्ति भी खत्म की गई।

RELATED ARTICLES

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

error: Content is protected !!