12.5 C
Dehradun
Saturday, January 17, 2026
Homeहमारा उत्तराखण्डनैनीतालYoutuber Saurabh Joshi: शादी से पहले यूट्यूबर सौरभ जोशी ने मांगी पुलिस...

Youtuber Saurabh Joshi: शादी से पहले यूट्यूबर सौरभ जोशी ने मांगी पुलिस सुरक्षा

हल्द्वानी के यूट्यूबर और व्लॉगर सौरभ जोशी ने अपने विवाह से पहले पुलिस से सुरक्षा मांगी है। अंदर खाने पुलिस ने भी खुफिया तंत्र को एक्टिवेट कर दिया है। विवाह स्थल के आसपास संदिग्ध गतिविधियों पर नजर रखने की तैयारी है। समारोह स्थल के साथ ही कई चीजों को भी गोपनीय रखा जा रहा है।

बीते सितंबर में सौरभ जोशी से पांच करोड़ की रंगदारी मांगी गई। मामले में गैंगस्टर हिमांशु भाऊ का नाम चर्चा में आया था। सौरभ कुछ दिनों में हल्द्वानी निवासी अवंतिका भट्ट के साथ परिणय सूत्र में बंधने वाले हैं। ऐसे में उनकी सुरक्षा के लिए परिजन चिंतित हैं। किसी भी तरह की अप्रिय घटना से बचने के लिए बीते दिनों दोनों के परिजनों ने पुलिस अधिकारियों से मिलकर सुरक्षा की मांग की है।

सुरक्षा की दृष्टि से विवाह समारोह की सारी चीजें गोपनीय रखी गई हैं। समारोह में भी करीब 20 लोगों के ही शामिल होने की बात सामने आ रही है। एक पुलिस अधिकारी ने नाम न छापने की शर्त पर बताया कि यह हाई सिक्योरिटी का मामला है। सुरक्षा पर पुलिस कार्य कर रही है।

RELATED ARTICLES

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

error: Content is protected !!