यूं तो देशभक्ति को लेकर समय-समय पर तमाम किस्से सामने आते रहते हैं, लेकिन इस बार इस नन्ही बालिका का हमारी सरहद के रखवाले सैनिकों के प्रति आदर एवं सम्मान देखकर हर कोई बिना प्रशंसा किए बगैर नहीं रह पा रहा है।
सोशल मीडिया पर आज एक छोटी बच्ची का ऐसा ही एक वीडियो बड़ी तेजी के साथ वायरल हो रहा है जिसे देखने के बाद देखने वाले लोग कह रहे हैं कि हर घर में ऐसी बेटी पैदा हो। इस दिल छू लेने वाले वीडियो में सामने नजर आ रहा है कि एक छोटी बच्ची सैनिकों के एक समूह की ओर तेजी से बढ़ रही है।
इसके बाद वह बच्ची एक जवान के सामने खड़ी हो जाती है। बच्ची को देखते ही जवान उसे दुलारने लगता है। इसके कुछ देर बाद बच्ची जवान का पैर छू लेती है। इस दृश्य को देखने के बाद वहां खड़े और भी जवान भावुक हो जाते हैं। भाजपा सांसद पीसी मोहन ने ट्विटर पर वीडियो शेयर करते हुए लिखा कि देशभक्त युवा दिमाग को बढ़ाना इस महान राष्ट्र के प्रति हर माता-पिता का कर्तव्य है। जय हिंद।
देखें यह वीडियो
Raising patriotic young minds is a duty every parent owes to this great nation.
Jai Hind 🇮🇳 pic.twitter.com/mhAjLbtOvG
— P C Mohan (@PCMohanMP) July 15, 2022