देहरादून। उत्तराखंड लोक सेवा आयोग के अध्यक्ष डॉ राकेश कुमार ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है।
सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक उन्होंने अपना इस्तीफा शासन को भेजा है। राकेश कुमार करीब डेढ़ वर्ष तक उत्तराखंड लोक सेवा आयोग के अध्यक्ष रहे है।
बता दें कि लोक सेवा आयोग की कार्यप्रणाली और व्यवस्था को सुधारने में उन्हें काफी हद तक सफलता भी मिली। बीते दिनों जब राज्य सरकार के सामने पेपर लीक और तमाम समस्याएं सामने आई उस समय राज्य सरकार ने राकेश कुमार को यह अहम जिम्मेदारी सौंपी थी।
फिलहाल उनके द्वारा उठाए गए इस कदम की वजह भी साफ नहीं हो सकी है। इस संबंध में तमाम चर्चाओं का बाजार गर्म है।