11.3 C
Dehradun
Friday, April 19, 2024
Homeहमारा उत्तराखण्डउत्तराखंड: कर्मचारियों, शिक्षकों, पेंशनधारकों के लिए खुशखबरी

उत्तराखंड: कर्मचारियों, शिक्षकों, पेंशनधारकों के लिए खुशखबरी

उत्तराखंड में कर्मचारियों, शिक्षकों और पेंशनधारकों को सितंबर माह से बढ़ा हुआ 11 फीसद महंगाई भत्ता मिल जाएगा। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने महंगाई भत्ते में 11 फीसद बढ़ोत्तरी की घोषणा विधानसभा सत्र के दौरान सदन में की है। यानी अब उन्हें 28 फीसद महंगाई भत्ता मिलेगा। जुलाई और अगस्त माह का इसके साथ ही एरियर भी दिया जाएगा। इससे राज्य के 1 लाख 60 हजार कर्मचारियों को लाभ मिलेगा। इससे एक दिन पहले यूपी में भी महंगाई भत्ता देने के आदेश जारी कर दिए गए थे।


उत्तर प्रदेश सरकार ने राज्य के समस्त कर्मचारियों, शिक्षकों आदि को महंगाई भत्ते की बढ़ी दर से भुगतान करने के आदेश करने के बाद बड़े भाई यूपी के नक्शे कदम पर चलने वाले उत्तराखंड ने भी अब इसे लेकर निर्णय ले लिया है। केंद्रीय कर्मचारियों के लिए महंगाई भत्ते की दर में 11 फीसद की बढ़ोत्तरी के निर्णय के बाद से ही उत्तराखंड में भी कर्मचारी और शिक्षक इस मांग को उठा रहे हैं।


यूपी की अपर मुख्य सचिव एस राधा चौहान ने कल ही इस संबंध में आदेश जारी कर दिए थे। उन्होंने समस्त विभागाध्यक्षों, शिक्षा निदेशक, स्थानीय निकाय निदेशक सहित अन्य विभागों के अध्यक्षों को जारी आदेश में कहा कि राज्य कर्मचारियों, सहायता प्राप्त शिक्षण एवं प्राविधिक शिक्षण संस्थाओं तथा शहरी स्थानीय निकाय के नियमित एवं पूर्णकालिक कर्मचारियों, कार्य प्रभारित कर्मचारियों तथा यूजीसी वेतनमान में कार्यरत पदधारकों को महंगाई भत्ते का दिनांक एक जुलाई, 2021 से बड़ी हुई दर पर भुगातान किया जाएगा।

RELATED ARTICLES

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

- Advertisment -

Recent Comments

error: Content is protected !!