11.3 C
Dehradun
Friday, April 26, 2024
Homeहमारा उत्तराखण्डयूकेएसएससी स्नातक स्तरीय परीक्षा पेपर लीक मामले में एसटीएफ ने की 44वीं...

यूकेएसएससी स्नातक स्तरीय परीक्षा पेपर लीक मामले में एसटीएफ ने की 44वीं गिरफ्तारी

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक एसटीएफ आयुष अग्रवाल के निर्देशन में यूकेएसएससी स्नातक स्तरीय परीक्षा 2020-21 पेपर लीक मामले की विवेचनायें एसटीएफ द्वारा सम्पादित की जा रहीं है, जिसमें वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, एसटीएफ द्वारा सम्बन्धित अभियुक्तगणांे की गिरफ्तारी हेतु एसटीएफ की टीमों को कडे निर्देश जारी किये गये, इसके क्रम में एसटीएफ के पुलिस उपाधीक्षक नरेन्द्र कुमार पंत के नेतृत्व में निम्नलिखित टीम द्वारा निम्न कार्रवाई की गई।


 नकल कराने के मामले में जनपद लखनऊ उ0प्र0 से 25,000/- रू0 के पुरूस्कार घोषित ईनामी अपराधी रूपेन्द्र कुमार जायसवाल को गिरफ्तार किया गया।

 पेपर होने से पूर्व अभियुक्त रूपेन्द्र कुमार जायसवाल द्वारा पूर्व में गिरफ्तार अभियुक्त सादिक मूसा को आर0एम0एस साल्यूशन के कर्मचारी कसान से मिलाया गया एंव कसान से लीक आउट पेपर लेकर सादिक मूसा को दिया गया, जिसके एवज में रूपेन्द्र कुमार जायसवाल द्वारा 05 लाख रू0 की धनराशि प्राप्त की गयी।

 यूकेएसएससी मामले में विवेचना कर रही एसटीएफ द्वारा आज पेपर लीक कराने के मामले में पूर्व में गिरप्तार किये जा चुके अभियुक्त सादिक मूसा के साथ महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाले रूपेन्द्र कुमार जायसवाल पुत्र खुशीराम जायसवाल की गिरफ्तारी की गयी है। अभी तक इस मामले में एसटीएफ द्वारा 44 वीं गिरप्तारी की गयी है।

 एसटीएफ द्वारा पेपर लीक मामले सभी अभियुक्तों की आगे की कड़ियों की लगातार तलाश जारी रखी हुई है, अभियुक्त रूपेन्द्र कुमार जायसवाल ने आर0एम0एस साल्यूशन कम्पनी के कर्मचारी से पेपर प्राप्त कर अभियुक्त सादिक मूसा को लीक आउट पेपर दिया गया था, उसी पेपर से अभ्यर्थियों को नकल करायी गयी है, उनका चिन्हीकरण लगातार किया जा रहा है।
उपरोक्त अभियुक्त रूपेन्द्र कुमार जायसवाल वर्ष 2011 से ही कम्पनी के मालिक राजेश कुमार चैहान से जुडा हुआ था, अक्सर कम्पनी में राजेश कुमार से मिलने जाता था, वहीं पर इसकी जान-पहचान सादिक मूसा व कसान से हुई थी।

गिरफ्तार किये गये अभियुक्त का नाम/पता

1- रूपेन्द्र कुमार जायसवाल पुत्र खुशीराम जायसवाल निवासी ग्राम लोकन पूरवा त्रिलोकपुर थाना पलिया जनपद खीरी उ0प्र0 हाल निवासी सर्जन अपार्टमंेट केशवनगर थाना मडियांव जनपद लखनऊ उ0प्र0

गिरफ्तार करने वाली टीम

1- निरीक्षक प्रदीप कुमार राणा, 2- उ0नि0 उमेश कुमार, 3- अ0उ0नि0 हितेश कुमार, 4-हे0कां0 केलाश नयाल, 5- हे0कां0 अनूप भाटी, 6- कां0 चालक अमित, 7- कां0 मोहन असवाल

RELATED ARTICLES

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

- Advertisment -

Recent Comments

error: Content is protected !!