उत्तराखंड में लोकसभा की पांचों सीटों पर लगातार तीसरी बार जीत की हैट्रिक लगाने की भाजपा को खुशी तो है, मगर कहीं न कहीं उसे वोट कम होने की कसक भी साल रही है। पार्टी ने 75 प्रतिशत से अधिक वोट हासिल करने का लक्ष्य बनाया था, लेकिन पिछले चुनाव की तुलना में उसे पांच प्रतिशत वोट कम मिले।
चुनावी नतीजों का मंथन करने के लिए भाजपा का नेतृत्व जब बैठेगा और विधानसभावार बारीकी से मंथन करेगा तो उसे अपनी उन कमजोरियों का पता चलेगा, जिनकी वजह से उसके जनाधार में कमी आई। चुनावी समर में उतरने से पहले पार्टी ने पांचों संसदीय सीटों पर 75 प्रतिशत से अधिक वोट हासिल करने का लक्ष्य बनाया था। 2019 के लोकसभा चुनाव में भाजपा को 61.87 प्रतिशत वोट मिले थे और कांग्रेस 31.74 प्रतिशत पर सिमट गई थी।
मजेदार बात यह है कि 2024 में भी 47 लाख से अधिक मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया था। 2024 के चुनाव में भी इतने ही मतदाताओं ने मतदान किया, लेकिन वोट प्रतिशत के मामले में प्रदेश में सत्तारूढ़ भाजपा पिछड़ गई। उसकी चुनाव जीतने की रणनीति तो काम कर गई, लेकिन जनाधार बढ़ाने के प्रयासों को झटका लगा।
उत्तराखंड की पांच संसदीय सीटों पर आज मंगलवार को जनादेश आ जाएगा। प्रदेश में सत्तारूढ़ भाजपा लगातार तीसरी बार पांचों सीटें जीतकर हैट्रिक लगाएगी या विपक्ष बाजी उलट कर चौंकाएगा। ईवीएम और मतपत्रों की गिनती के साथ ही यह खुलासा हो जाएगा कि उत्तराखंड का मतदाता किस तरफ है।
नैनीताल-ऊधमसिंह नगर संसदीय सीट पर मतदाताओं ने भाजपा प्रत्याशी अजय भट्ट को अपना सांसद चुना है। इस सीट पर अजय भट्ट के अलावा कांग्रेस प्रत्याशी प्रकाश जोशी, बसपा के अख्तर अली, यूकेडी के शिव सिंह समेत दस उम्मीदवार मैदान में थे। नैनीताल लोकसभा सीट पर शुरुआती चुनावी रुझान से ही भाजपा आगे चल रही थी। अजय भट्ट की जीत के साथ ही यहां कार्यकर्ताओं ने जश्न मनाना शुरू कर दिया।
लोक सभा सामान्य निर्वाचन-2024 की मतगणना में जनपद टिहरी गढ़वाल क्षेत्रान्तर्गत 09-घनसाली, 12-प्रतापनगर, 13-टिहरी तथा 14-धनोल्टी में 01-टिहरी गढ़वाल संसदीय निर्वाचन क्षेत्र के अन्तर्गत भाजपा के माला राज्य लक्ष्मी शाह को 75 हजार 186 मत, कांग्रेस केे जोत सिंह गुनसोला को 22 हजार 182, निर्दलीय बॉबी पंवार को 42 हजार 503, बसपा के नेमचन्द को 1487, राष्ट्रीय उत्तराखण्ड पार्टी के नवनीत सिंह गुसाई को 3547, भारतीय राष्ट्रीय एकता दल के बृज भूषण करनवाल को 1151, पीपूल्स पार्टी ऑफ इण्डिया के रामपाल सिंह 685, निर्दलीय प्रेमदत्त सेमवाल को 670, निर्दलीय विपिन कुमार अग्रवाल को 1151, निर्दलीय सरदार खान पप्पू को 1528, निर्दलीय सुदेश तोमर को 872 तथा नोटा को 1749 मत प्राप्त हुए।
वहीं 02-गढ़वाल संसदीय निर्वाचन क्षेत्रान्तर्गत 10-देवप्रयाग तथा 11-नरेन्द्रनगर मंे भाजपा से अनिल बलूनी को 53 हजार 67 मत, कांग्रेंस के गणेश गोदियाल को 24 हजार 305, बसपा के धीर सिंह को 405, अखिल भारतीस परिवार पार्टी के अर्जुन सिंह को 129, उत्तराखण्ड क्रान्ति दल के आशुतोष सिंह को 747, सैनिक समाज पार्टी के मुकेश पन्त को 203, सोशलिस्ट यूनिटी सेंटर ऑफ इंडिया के रेशमा पंवार को 138, उत्तराखण्ड समानता पार्टी के विनोद कुमार को 121, बहुजन मुक्ति पार्टी के श्याम लाल को 103, पीपूल्स पार्टी ऑफ इंडिया के सुरेशी देवी को 202, निर्दलीय दीपेन्द्र ंिसंह नेगी को 162, निर्दलीय मुकेश प्रकाश को 408, निर्दलीय सोनू कुमार को 556 तथा नोटा को 1416 मत प्राप्त हुए।
चमोली की सीटों पर रुझान, भाजपा को बढ़त
8वें चरण के मतगणना परिणाम
अनिल बलूनी बीजेपी 6484
गणेश गोदियाल कांग्रेस 4287
कुमाउं सीट पर स्थिति
भीमताल नौवां चरण
अजय भट्ट 30912
प्रकाश जोशी 10376
भीमताल 10वां चरण
अजय भट्ट 35026
प्रकाश जोशी 12185
भीमताल 11वां चरण
अजय भट्ट 39518
प्रकाश जोशी 13373
पौड़ी लोकसभा सीट मतगणना का फाइनल राउंड
पौड़ी लोकसभा सीट पर मतगणना जारी है। 14 वां फाइनल राउंड चल रहा है। बस कुछ ही देर में परिणाम घोषित होगा।
रुद्रप्रयाग विधानसभा
भाजपा – 34147
कांग्रेस – 17801
रुद्रप्रयाग विधानसभा से भाजपा 16346 मतों से आगे।
उत्तरकाशी छठे राउंड तक की स्थिति
कांग्रेस -2704
भाजपा-13931उत्तरकाशी की तीन विस सीटों में बॉबी पंवार 9194 मतों से आगे हैं।
भाजपा को 25205 मतों की बढ़त
सातवां राउंड
अजय टम्टा बीजेपी- 42935 मत
प्रदीप टम्टा कांग्रेस – 17730 मत
भाजपा को 25205 मतों की बढ़त
उत्तराखंड
लोकसभा चुनाव रुझान
गढ़वाल -60927
अनिल बलूनी, बीजेपी -170774
गणेश गोदियाल,कांग्रेस-109847
टिहरी +70689
माला राजलक्ष्मी, बीजेपी -135165
जोत सिंह गुंसोला,कांग्रेस -64476
बॉबी पंवार-60038
हरिद्वार +43646
त्रिवेंद्र रावत,बीजेपी-222563
वीरेंद्र रावत,कांग्रेस -178917
Bsp -12331
उमेश कुमार,निर्दलीय -31055
अल्मोड़ा +117526
अजय टम्टा, बीजेपी-209422
प्रदीप टम्टा, कांग्रेस-91896
नैनीताल -उधम सिंह नगर +187237
अजय भट्ट, बीजेपी-410770
प्रकाश जोशी, कांग्रेस -223533
लोकसभा पोस्टल बैलेट की संख्या
टिहरी 18,392
गढ़वाल 28,342
अल्मोड़ा 21,789
नैनीताल 12,337
हरिद्वार 11,019
रामनगर विधानसभा सीट पर गोदियाल को पड़े बलूनी से ज्यादा वोट
पौड़ी गढ़वाल लोकसभा सीट की रामनगर विधानसभा सीट में तीसरे चरण की मतगणना के बाद भाजपा प्रत्याशी अनिल बलूनी को कुल 9551 और कांग्रेस प्रत्याशी गणेश गोदियाल को कुल 12638 मत प्राप्त हुए।
अल्मोड़ा सीट पर अजय टम्टा को बढ़त
——————————————— —————-
उत्तराखंड के 47,72,484 मतदाताओं के मन की बात मंगलवार को ईवीएम से बाहर निकलकर 55 प्रत्याशियों की हार-जीत का फैसला करेगी। सुबह आठ बजे से मतगणना शुरू होगी। सबसे पहले अल्मोड़ा, नैनीताल और टिहरी लोकसभा सीटों के परिणाम आने की संभावना है।
अपर मुख्य निर्वाचन अधिकारी डॉ. विजय जोगदंडे ने सोमवार को मीडिया सेंटर सचिवालय में बताया, लोकसभा चुनाव की मतगणना सुबह आठ बजे से शुरू होगी। आरओ मुख्यालय देहरादून, पौड़ी, हरिद्वार, नैनीताल और अल्मोड़ा में सुबह आठ बजे से पहले पोस्टल बैलेट की गणना शुरू होगी और साढ़े आठ बजे से ईवीएम की गणना शुरू होगी।
वहीं, बाकी आठ जिलों टिहरी, रुद्रप्रयाग, चमोली, उत्तरकाशी, बागेश्वर, चंपावत, ऊधमसिंह नगर, पिथौरागढ़ में जिला मुख्यालयों पर सुबह आठ बजे से ईवीएम के वोटों की गणना शुरू हो जाएगी। उन्होंने बताया, सभी राजनीतिक दलों, प्रत्याशियों उनके एजेंट व पार्टी पदाधिकारियों को स्ट्रांग रूम खोलते समय उपस्थित रहने का अनुरोध किया गया है।
बताया, चुनाव आयोग ने मतगणना की तैयारियों व सभी प्रक्रियाओं की निगरानी के लिए 27 ऑब्जर्वर तैनात किए हैं। सभी ऑब्जर्वर अपने-अपने जिलों में पहुंच चुके हैं। स्ट्रांग रूम को खोलते समय सभी प्रक्रियाओं की वीडियोग्राफी की जाएगी। दोपहर दो बजे तक हार-जीत के रुझान साफ हो जाएंगे। टिहरी, अल्मोड़ा व नैनीताल सीटों के नतीजे पहले आने का अनुमान है। हरिद्वार व गढ़वाल के नतीजे तीन बजे तक आ जाएंगे।
अपर मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने बताया, प्रदेश में ईवीएम मतगणना के लिए 884 टेबल लगाई गई हैं। एक विधानसभा में अधिकतम 14 टेबल काउंटिंग के लिए रखी हैं। सभी जिलों में टेबल की अलग-अलग संख्या हो सकती है। प्रत्येक टेबल पर तीन कार्मिक तैनात किए गए हैं, जिसमें एक काउंटिंग सुपरवाइजर, काउंटिंग असिस्टेंट और माइक्रो आब्जर्वर होंगे। इसके अलावा रिजर्व में 120 कार्मिकों की तैनाती भी की गई है। मतगणना स्थल पर विद्युत, पेयजल, खानपान एवं लॉ एंड ऑर्डर के लिए विशेष अधिकारियों की तैनाती की जाएगी। काउंटिंग सेंटर के लिए स्पेशल मजिस्ट्रेट की तैनाती भी की गई है।
काउंटिंग सेंटर के भीतर मोबाइल प्रतिबंधित
अपर मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने बताया, काउंटिंग सेंटर में सुरक्षा की दृष्टि से तीन घेरों में सुरक्षा व्यवस्था बनाई गई है, जिसमें सबसे अंदर घेरे में सीआरपीएफ, दूसरे घेरे में राज्य सशस्त्र पुलिस बल और तीसरे घेरे में राज्य पुलिस होगी। किसी भी व्यक्ति को तीसरे घेरे के आगे वाहन ले जाने की अनुमति नहीं होगी। सभी आने वाले व्यक्तियों, अधिकारियों, कार्मिकों को डीओ या आरओ की ओर से जारी पहचानपत्र पर ही प्रवेश मिलेगा। प्रत्याशियों एवं राजनीतिक दलों की ओर से नियुक्त काउंटिंग एजेंट फार्म-18 में दिए गए नियुक्तिपत्र एवं पहचानपत्र संग प्रवेश कर सकते हैं। काउंटिंग सेंटर पर किसी भी व्यक्ति को मोबाइल फोन ले जाने की अनुमति नहीं होगी, जिसके लिए अलग से मोबाइल डिपॉजिट सेंटर बनाए गए हैं। इसके अलावा कोई भी इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस ले जाने पर सख्त रोक है।
पांच वीवीपैट मशीनों की पर्चियों की गणना
प्रत्येक विधानसभा में पांच रैंडम सेलेक्टेड वीवीपैट मशीन के अंदर पर्चियों की काउंटिंग की जाएगी। इसके बाद उसे ईवीएम में प्राप्त मतों के साथ टैली किया जाएगा।