ट्विटर और कांग्रेस का विवाद जारी है। कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष उत्तराखण्ड गणेश गोदियाल के बाद अब ट्विटर ने कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव और उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत का अकाउंट भी ब्लॉक कर दिया है।
यह जानकारी खुद हरीश रावत ने अपने दूसरे सोशल मीडिया अकाउंट पर दी है। विदित हो कि मंगलवार को उत्तराखंड कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष गणेश गोदियाल का ट्विटर अकाउंट भी ब्लॉक कर दिया गया था।
पूर्व सीएम हरीश रावत ने सोशल मीडिया अकाउंट पर अपनी पोस्ट में लिखा है कि लोकतंत्र में मुझे चुप कराने की कोशिश की जा रही है। मैंने मुहिम के तहत मैं भी राहुल हूं को लेकर एक दलित परिवार का जिक्र करते हुए ट्वीट किया था। ट्विटर इंडिया ने मेरा ट्विटर अकाउंट ब्लॉक कर दिया है। वहीं यह शर्त रखी है कि जब उक्त पोस्ट हटा दिया जाएगा तो मेरा अकाउंट चालू हो जाएगा।