तृतीय केदार भगवान श्री तुंगनाथ जी के शीतकालीन गद्दी स्थल मक्कूमठ में श्री तुंगनाथ जी के कपाट खोलने की प्रक्रिया आज से शुरू हो गई।
बीते रोज शीतकालीन गद्दी स्थल मक्कू मंदिर में 16 साल बाद आयोजित महायज्ञ संपन्न होने के बाद आज प्रातः मंदिर प्रांगण में गांव व आसपास क्षेत्र के तमाम हजारों श्रद्धालुओं की मौजूदगी में डोली मुख्य मंदिर से बाहर निकाली गई। इसके बाद आज डोली अपने पहले पड़ाव स्थल गांव के पास में ही भूतनाथ मंदिर में पहुंची।
इस दौरान ग्रामीणों ने पौणखि का आयोजन किया। वहां पर डोली का सभी ग्रामीणों के द्वारा स्वागत किया गया और फिर भोग लगाया गया। इस मौके पर डोली ने सभी भक्तों को आशीर्वाद दिया।
देखें वीडियो