वर्ष 2021 का अंतिम चंद्रग्रहण और इस सदी का सबसे लंबा आंशिक चंद्रग्रहण 19 नवंबर शुक्रवार के दिन
उत्तराखंड ज्योतिष रत्न आचार्य डॉक्टर चंडी प्रसाद घिल्डियाल ज्योतिषीय गणना करते हुए बताते हैं कि यद्यपि यह आंशिक चंद्रग्रहण है परंतु इस सदी का सबसे लंबा चंद्रग्रहण है जो 19 नवंबर को सुबह लगेगा और दोपहर में समाप्त हो जाएगा क्योंकि पूर्णमासी तिथि 18 नवंबर को 12:30 से लग रही है जो 19 नवंबर को दोपहर 2:35 पर समाप्त हो जाएगी।
आचार्य चंडी प्रसाद घिल्डियाल सौरमंडल की गणना करके बता रहे हैं कि यह चंद्र ग्रहण भारतवर्ष के असम और अरुणाचल प्रदेश में ही दिखाई देगा अन्य हिस्सों में नहीं दिखाई देगा तथा एशिया महाद्वीप प्रशांत महासागर अमेरिका और इंडोनेशिया में विशेष रूप से प्रभावी रहेगा परंतु चंद्रग्रहण चाहे आंशिक हो फिर भी उसका असर भूमंडल पर पूरा ही रहता है यद्यपि आंशिक ग्रहण का सूतक पातक असर नहीं के बराबर होता है।
आचार्य घिल्डियाल बताते हैं कि 12 में से 6 राशियां ऐसी हैं जिनके लिए यह चंद्र ग्रहण बहुत लाभदायक साबित होगा क्योंकि यह चंद्रग्रहण वृषभ राशि और कृतिका नक्षत्र पर घटित हो रहा है इसलिए इस राशि के लिए नुकसानदेह है परंतु मेष कर्क कन्या वृश्चिक मकर और मीन राशि के लिए वरदान साबित होगा सब तरफ से खुशियां प्राप्त होंगी प्रमोशन और व्यापार में वृद्धि संतान प्राप्ति के योग इस राशि के जातकों के लिए बनेंगे।
ज्योतिष वैज्ञानिक उपाधि से सम्मानित डॉक्टर घिल्डियाल बताते हैं कि 18 तारीख की रात्रि मंत्र सिद्धि और यंत्र सिद्धि के लिए बहुत शुभ है वृषभ मिथुन सिंह तुला धनु और कुंभ राशि के जातक रोग से पीड़ित हो सकते हैं धन हानि संतान को कष्ट व्यापार में हानि भूमि भवन संबंधी नुकसान भी हो सकता है इसलिए सावधानी रखें उन्होंने बताया किस ग्रहण के प्रभाव से देश में भूकंप आगजनी सड़क दुर्घटनाओं के योग बन रहे हैं प्रदेश और देश की सरकारों को सावधान रहना चाहिए।
आचार्य का परिचय
नाम-आचार्य डॉक्टर चंडी प्रसाद घिल्डियाल
प्रवक्ता संस्कृत। निवास स्थान- धर्मपुर चौक के पास अजबपुर रोड पर मोथरोवाला टेंपो स्टैंड 56 / 1 धर्मपुर देहरादून, उत्तराखंड। मोबाइल नंबर-9411153845
उपलब्धियां: वर्ष 2015 में शिक्षा विभाग में प्रथम गवर्नर अवार्ड से सम्मानित। उत्तराखंड के तत्कालीन मुख्यमंत्री हरीश रावत सरकार ने दी उत्तराखंड ज्योतिष रत्न की मानद उपाधि। त्रिवेंद्र सरकार ने दिया ज्योतिष विभूषण सम्मान। ज्योतिष में 5 सितंबर 2020 को प्रथम वर्चुअल टीचर्स राष्ट्रीय अवार्ड प्राप्त किया। वर्ष 2019 में ग्राफिक एरा में मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने दिया ज्योतिष वैज्ञानिक सम्मान।