टिहरी जिले के चम्बा के पास जड़ीपानी में एक मैक्स और कार की टक्कर हो गई। जिसमें कार टक्कर होने के बाद खाई में गिरी। कार में कुल चार व्यक्ति गाजियाबाद के तथा मैक्स में कुल दो व्यक्ति स्थानीय थे। एक व्यक्ति की मौके पर मृत्यु तथा पांच अन्य घायल हैं जिनको प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र चंबा लाया जा रहा है। Car number UP 25 BF 1140
मृतक व्यक्ति गाजियाबाद का है।
चम्बा अस्पताल में 5 घायल पहुंचे थे। जिनमे से 3 को aiims रेफर कर दिया है।