सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम मंत्रालय भारत सरकार द्वारा संभव -२ उद्यमिता के राष्ट्रीय जागरूकता कार्यक्रम को खादी और ग्रामोद्योग आयोग देहरादून के द्वारा शिक्षण, और प्रशिक्षण संस्थानों में आयोजित किया गया।
वेबीनार आधारित इस कार्यक्रम को आज यहां राजकीय महाविद्यालय नरेंद्रनगर की कंप्यूटर लैब में आयोजित किया गया। कॉलेज परिसर के छात्र-छात्राओं द्वारा कंप्यूटर लैब में बैठकर प्रसारण के माध्यम से विभिन्न वक्ताओं से उद्यमिता विकास के अनुभव और गुर सीखें।
उद्यमिता विकास आधारित इस वेबीनार में कालेज की अधिकांश छात्रों ने अपनी भागीदारी सुनिश्चित की। ई- प्रसारण का लाभ कालेज प्राध्यापकों कर्मचारियों तथा छात्र-छात्राओं ने व्हाट्सएप की पर्सनल लिंक के माध्यम से भी लिया।
इस अवसर पर कालेज प्राचार्य डॉ़ यूसी मैठानी बीसीए विभाग प्रभारी डॉक्टर संतोष कुमार, डॉ विक्रम सिंह बर्त्वाल, डॉ विजय प्रकाश भट्ट, डॉक्टर शैलजा रावत, डॉ सृचना सचदेवा, डॉक्टर चंदा नौटियाल, डॉ जितेंद्र नौटियाल, विशाल त्यागी अजय एवं अन्य प्राध्यापकों के अलावा कर्मचारी एवं छात्र विशेष रूप से मौजूद रहे।