शातिर ईनामी दुष्कर्मी की गिरफ्तारी पर किया गया था 25 हजार रुपये का ईनाम घोषित
एसएसपी एसटीएफ की कुशल रणनीति लगातार कर रही है फरार ईनामी अपराधियो के छिपने के मंसूबे फेल
नवनियुक्त पुलिस महानिदेशक अभिनव कुमार द्वारा अपने अधिनस्थों को उनके द्वारा शातिर ईनामी अपराधियोंए गैंगस्टरो, नशा तस्करो पर प्रभावी एवं कड़ी कार्यवाही किये जाने हेतु स्पष्ट दिशा निर्देश जारी किये गये है। जिसके तहत उत्तराखंड एसटीएफ द्वारा एक और कामयाबी हासिल की गई है ।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक एसटीएफ आयुष अग्रवाल द्वारा मामले की जानकारी देते हुये बताया कि एक महिला के साथ मारपीट व बलात्कार के प्रकरण में थाना गदरपुर जनपद ऊधमसिंहनगर में पंजीकृत मु0अ0सं0 37/2023 धारा 323, 376, 504 भादवि में कुख्यात अपराधी गुरमेज सिंह पुत्र खजान सिंह निवासी कथूलिया नानकमत्ता जनपद ऊधमसिंहनगर की धरपकड़ हेतु उत्तराखण्ड एस0टी0एफ0 द्वारा देर रात को सहारनपुर उ0प्र0 में क्षेत्रान्तर्गत दबिश देकर पिछले 01 वर्ष से वांछित कुख्यात ईनामी गुरमेज सिंह को गिरफ्तार किया गया।
उपरोक्त प्रकरण के सम्बन्ध में एस0एस0पी0 एसटीएफ द्वारा आगे जानकारी देते हुये बताया कि उक्त अपराधी वर्ष 2020 में एक महिला के सम्पर्क में आया और उसको अपने झूठे वादों में फंसाकर शादी का झांसा देकर उसके साथ अवैध सम्बन्ध बनाये। जब महिला ने शादी करने का दबाव बनाया तो अपराधी गुरमेज सिंह वहाॅ से फरार हो गया। जिसके बाद महिला द्वारा अपराधी गुरमेज सिंह के खिलाफ थाना गदरपुर में मुकदमा दर्ज कराया गया।
अभियुक्त गुरमेज सिंह तब से लगातार फरार चल रहा था। जिसकी गिरफ्तारी हेतु वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद ऊधमसिंहनगर द्वारा 25 हजार रू0 का ईनाम घोषित किया गया था। अभियुक्त एस0टी0एफ0 की रडार में था, जिसकी गिरफ्तारी हेतु एस0टी0एफ0 01 वर्ष से लगातार प्रयास कर रही थी। जिसके फलस्वरूप देर रात अभियुक्त गुरमेज सिंह की गिरफ्तारी जनपद सहारनपुर उ0प्र0 क्षेत्रान्तर्गत से सम्भव हो सकी।
अभियुक्त खानाबदोश किस्म का व्यक्ति था, जो मुकदमा होने के बाद से ही लगातार फरार चल रहा था तथा किसी प्रकार से अपने परिवार व रिस्तेदारो से सम्पर्क में नहीं था। इसकी गिरफ्तारी हेतु एस0टी0एफ0 द्वारा रणनीति बनाते हुये मैनुवली एवं सर्विलांस के माध्यम से सूचना एकत्रित की गयी जिसके कारण अभियुक्त गुरमेज की गिरफ्तारी सम्भव हो पायी।
आरोपी का नाम गुरमेज सिंह पुत्र खजान सिंह निवासी कथूलिया नानकमत्ता जनपद ऊधमसिंहनगर
पुलिस टीम
1.निरीक्षक अबुल कलाम, एसटीएफ उत्तराखण्ड ।
2.उ0नि0 यादविन्दर सिंह बाजवा, एसटीएफ, उत्तराखण्ड।
3.उ0नि0 विद्या दत्त जोशी, एसटीएफ उत्तराखण्ड ।
4.उ0नि0 धर्मेन्द्र सिंह रौतेला, एसटीएफ, उत्तराखण्ड।
5.हे0का0 बृजेन्द्र चौहान, एसटीएफ उत्तराखण्ड ।
6.हे0का0 संजय कुमार,एसटीएफ उत्तराखण्ड ।
7.हे0का0 संदेश यादव, एसटीएफ उत्तराखण्ड ।
8.का0 मोहन असवाल, एसटीएफ उत्तराखण्ड ।