33.2 C
Dehradun
Friday, July 25, 2025
Homeहमारा उत्तराखण्डएसटीएफ ने 08 अवैध ऑटोमैटिक पिस्टल व मैगजीन के साथ एक तस्कर...

एसटीएफ ने 08 अवैध ऑटोमैटिक पिस्टल व मैगजीन के साथ एक तस्कर को किया गिरफ्तार

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, एसटीएफ नवनीत सिंह भुल्लर द्वारा पुलिस उपाधीक्षक, एसटीएफ श्री आर0बी0 चमोला के निकट पर्यवेक्षण में प्रभारी निरीक्षक एसटीएफ एम0पी0सिंह के नेतृत्व में एक टीम का गठन कर उनकी गिरफ्तारी व धकपकड़ हेतु उचित दिशा-निर्देश दिये गये। इसी क्रम में एसटीएफ की कुमायूँ युनिट द्वारा आज थाना रूद्रपुर पुलिस के साथ एक व्यक्ति खजान सिहं पुत्र गुरूचरण सिहं निवासी बागवाला, थाना रूद्रपुर उम्र-24 वर्ष को .32 बोर की 05 पिस्टल व .30 बोर की 03 पिस्टल व मैगजीन के साथ गिरफ्तार किया गया है।

पकड़े गए हथियार तस्कर की गिरफ्तारी के संबंध में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री नवनीत सिंह भुल्लर द्वारा जानकारी देते हुए बताया कि पिछले कुछ समय से सूचना प्राप्त हो रही थी आगामी पंचायती चुनाव के दृष्टिगत बाहरी राज्यो से अवैध हथियारों की स्मगलिंग की जा सकती है, इस सम्बन्ध में एस.टी.एफ. टीमों को अपने-अपने क्षेत्रो में निगरानी रखने हेतु विशेष निर्देश दिये गये थे साथ ही अवैध हथियारों की तस्करी में संलिप्त पूर्व में जेल गये अथवा प्रकाश में आये अपराधियों पर राज्य एसटीएफ. दवारा कड़ी निगरानी रखी जा रही थी, जिसके फलस्वरूप दिनांकः 24.07.2025 की रात्री को एस.टी.एफ कुमाऊं यूनिट द्वारा जनपद ऊधमसिंहनगर के थाना रूद्रपुर पुलिस के साथ मिलकर से एक व्यक्ति खजान सिहं पुत्र गुरूचरण सिहं निवासी बागवाला, थाना रूद्रपुर उम्र-24 वर्ष को 08 पिस्टल मय मैगजीन के साथ गिरप्तार किया गया । पकड़े गये अभियुक्त से पूछताछ में इस गिरोह के 04 अन्य सदस्यों के बारे में जानकारी प्राप्त हई है।

अभियुक्त से पूछताछ का विवरणः-
अभियुक्त खजान पूर्व में भी जनपद उधमसिंहनगर में लूट तथा अवैध हथियार की तस्करी में जेल जा चुका है, यह अपने साथियों के साथ पिछले कुछ वर्षो से बहरानपुर, मध्यप्रदेश से सरताज नाम के व्यक्ति से जो मध्यप्रदेश में अवैध हथियारों का बड़ा तस्कर है यह हथियार लाता था तथा अपने साथियो के साथ इसने पूर्व में भी इस प्रकार की सेमी ऑटोमेटिक पिस्टल उत्तरप्रदेश व उत्तराखण्ड में सप्लाई की है इस बार भी यह खेप लाई जा रही थी जिसे एस.टी.एफ. की सक्रियता से पकड़ लिया गया।

अभियुक्त का नामः-
अभियुक्त खजान सिंह पुत्र गुरचरनसिंह, निवासी बागवाला, थाना रूद्रपुर, जनपद उधम सिंह नगर उम्र 24
बरामदगी का विवरणः-
08 अवैध ऑटोमैटिक पिस्टल व मैगजीन
उत्तराखण्ड एसटीएफ टीमः-
1. निरीक्षक एम0पी0 सिंह
2. का0 सुरेन्द्र सिंह कनवाल
3. हे0का0 दुर्गा सिंह
4. का0 दीपक भटट
5. का0 चालक संजय कुमार
थाना रूद्रपुर टीमः-
1. निरीक्षक मनोज रतूडी
2. उप निरी0 होशियार सिह
3. का0 48 प्रवीण गोस्वामी,
4. का0 दीप चन्द्र

RELATED ARTICLES

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

- Advertisment -

Recent Comments

error: Content is protected !!