पालकोट के ग्राम प्रधान को उजपा के केंद्रीय अध्यक्ष ने दिलाई सदस्यता
नई टिहरी। जाखणीधार ब्लॉक के सोनधार में आयोजित एक कार्यक्रम में पालकोट के ग्राम प्रधान बुद्धि प्रकाश सेमल्टी ने उत्तराखंड जनएकता पार्टी की सदस्यता ग्रहण की। उन्होंने क्षेत्रीय हितों के गठित पार्टी उजपा को विकास की पार्टी बताते हुए कहा कि करीब पौने पांच साल के कार्यकाल में भाजपा की प्रदेश सरकार विकास के मामले में नाकाम साबित हुई। लगातार महंगाई, बेरोजगारी बढ़ती जा रही है। युवाओं को रोजगार देने के लिए सरकार कोई भी नीति तैयार नहीं कर पाई।
पार्टी के केंद्रीय अध्यक्ष व पूर्व मंत्री दिनेश धनै ने प्रदेश सरकार पर जाखणीधार क्षेत्र की उपेक्षा करने का आरोप लगाया। कहा जिन सड़कों और विकास कार्यो की स्वीकृति पूर्व में मिली थी उन पर योजनाओं पर एक इंच भी कार्य आगे नहीं बढ़ पाया। युवाओं को रोजगार देेने और स्वरोजगार से जोडऩे का सरकार डंका पीट रही है।
साढ़े चार साल में कितने युवाओं को रोजगार मिला और कितनों को स्वरोजगार मिला इस पर सरकार को श्वेतपत्र जारी करना चाहिए। इस मौके पर उजपा के जिलाध्यक्ष संजय मैठाणी, ब्लॉक अध्यक्ष धर्म सिंह गुनसोला, उपाध्यक्ष रामचंद्र, कोषाध्यक्ष रूप सिंह नेगी, पूर्व प्रधान बबीता नेगी, रविंद्र सेमवाल, जयवीर पंवार, शीशपाल पंवार उपस्थित रहे।
जिला पंचायत सदस्य प्रत्याशी रही तेज तर्रार युवा नेत्री श्रीमती पूनम पंवार एवं उनके पति रणवीर पंवार उत्तराखंड जनएकता पार्टी में शामिल हो गए। शामिल होने पर दिनेश धनै पूर्व मंत्री/केंद्रीय अध्यक्ष उजपा जिलाध्यक्ष संजय मैठाणी,जिला उपाध्यक्ष प्रेम सिंह रावत, ब्लाक अध्यक्ष जाखणीधार धर्म सिंह गुनसोला, ब्लाक उपाध्यक्ष रामचंद्र, ब्लाक अध्यक्ष जाखणीधार युवा शीशपाल पंवार सहित अनेक महिलाओं ने पार्टी में उनका स्वागत किया।