उत्तराखण्ड में सत्तारूढ़ भाजपा मिशन 2022 की तैयारी में युद्ध स्तर पर जुट गई है। पार्टी प्रदेश में कई जिताऊ और टिकाऊ नेताओं को इन दिनों शामिल करवा रही है।
इस बीच भाजपा जहां धनौल्टी विधानसभा के विधायक प्रीतम सिंह पंवार को पहले ही पार्टी में शामिल करा चुकी है, वहीं भाजपा में शामिल होने नई दिल्ली पहुंचे एक कांग्रेस के विधायक की ज्वाइनिंग आज हो सकती है।
सूत्रों की मानें तो इस विधायक ने भाजपा केंद्रीय नेतृत्व के सामने देहरादून की एक सीट से टिकट देने की शर्त रखी है, जिसके चलते शनिवार को उनकी ज्वाइनिंग फिलहाल लटक गई थी।
इधर, मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी आज रविवार को दिल्ली दौरे पर रहेंगे। इस दौरान उनका केंद्रीय मंत्रियों से मुलाकात का कार्यक्रम है। वह रविवार शाम को ही नई दिल्ली से लौटेंगे।
मुख्यमंत्री के अचानक दिल्ली दौरे को लेकर सियासी गलियारों में चर्चा का बाजार फिलहाल गर्म है कि वह भी विधायक की ज्वाइनिंग के कार्यक्रम में शामिल हो सकते हैं। भाजपा आला कमान ने कांग्रेस के इन विधायक को फिलहाल दिल्ली में ही रोक रखा है।