11.3 C
Dehradun
Friday, April 26, 2024
Homeहमारा उत्तराखण्डउत्तराखंड में ‘रीडिंग कम्पेन’ एवं ‘पुस्तक परिक्रमा’ अभियान का शुभारंभ

उत्तराखंड में ‘रीडिंग कम्पेन’ एवं ‘पुस्तक परिक्रमा’ अभियान का शुभारंभ

उत्तराखंड के विद्यालयी शिक्षा मंत्री डॉ0 धन सिंह रावत ने आज शिक्षा महानिदेशालय देहरादून में “रूम टु रीड“ एवं “नेशनल बुक ट्रस्ट“ के तत्वाधान में आयोजित ‘रीडिंग कंपेन’ एवं ‘पुस्तक परिक्रमा’ का विधिवत् शुभारम्भ किया और मोबाइल लाइब्रेरी को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।

उन्होंने इस अभियान को अहम बताते हुये कहा कि इससे प्रदेश में पुस्तक संस्कृति को बढ़ावा मिलेगा। सूबे में नेशनल बुक ट्रस्ट का कार्यालय स्थापित किये जाने पर उन्होंने खुशी व्यक्त करते हुये कहा कि इसका लाभ सूबे के लेखकों, शैक्षिक संस्थाओं और पाठकों को अवश्य मिलेगा।

सूबे के स्कूली बच्चों में पढ़ने की जिज्ञासा पैदा करने के उद्देश्य से शिक्षा मंत्री डॉ0 धन सिंह रावत ने आज शिक्षा महानिदेशालय, ननूरखेड़ा में ‘रीडिंग कंपेन’ एवं ‘पुस्तक परिक्रमा’ का विधिवत् शुभारम्भ कर मोबाइल लाइब्रेरी को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। उन्होंने कहा कि “रूम टु रीड“ एवं “नेशनल बुक ट्रस्ट“ के तत्वाधान में आयोजित यह अभियान प्रदेश में पुस्तक संस्कृति को बढ़ावा देने की दिशा में अहम साबित होगा।

डॉ0 रावत ने कहा कि राष्ट्रीय शिक्षा नीति-2022 को सूबे में लागू कर दी गई है। नई नीति के तहत नवीन पाठ्यक्रम तैयार किये जा रहे हैं जिसमें छात्रों की अभिरूचि, सृजनशीलता, नवाचार एवं रोजगारपरक शिक्षा पर विशेष जोर दिया गया है। विभागीय मंत्री ने पढ़ने एवं पढ़ाने की प्रक्रिया को ग्रामीण स्तर तक ले जाने हेतु रूम टू रीड एवं नेशनल बुक ट्रस्ट के प्रयासों की प्रशंसा की।

उन्होंने कहा कि रूम टू रीड के स्थानीय भाषाओं पर आधारित चित्रात्मक पुस्तकें पठनीयता को बढ़ावा देगी। सूबे में नेशनल बुक ट्रस्ट का कार्यालय स्थापित किये जाने पर डॉ0 रावत ने खुशी व्यक्त करते हुये कहा कि इसका लाभ सूबे के लेखकों, शैक्षिक संस्थाओं और पाठकों को अवश्य मिलेगा।
इस मौके पर रूम टू रीड की राज्य प्रभारी पुष्प लता रावत ने कहा कि पढ़ने की संस्कृति को हम दुर्गम और दूरस्थ इलाकों तक ले जाएं और कोविड महामारी से नौनिहालों के पठन-पाठन में जो नुकसान हुआ उसकी भरपाई के लिये विशेष अभियान चलाया जाय।

उन्होंने कहा की रूम टु रीड का रीडिंग कंपेन 15 अगस्त से 8 सितंबर तक लगातार चलेगा और इस दौरान स्कूल,समाज और संस्थाओं में विशेष कार्यक्रम आयोजित कर सामुदायिक सहभागिता से पढ़ने की संस्कृति को बढ़ावा देने के लिए विशेष प्रयास किए जाएंगे। नेशनल बुक ट्रस्ट की स्वाति बडोला ने एनबीटी की मोबाइल लाइब्रेरी की प्रासंगिकता को स्पष्ट करते हुए कहा कि जहां पुस्तकों की दुकानें नहीं हैं वहां भी पुस्तक परिक्रमा के ज़रिए उनकी मोबाइल बैन जाएगी और पाठकों को विश्व स्तरीय साहित्य उपलब्ध करवाएगी। महानिदेशक विद्यालयी शिक्षा वंशीधर तिवारी ने पुस्तकों की संस्कृति को बढ़ावा देने के लिये विभाग के प्रयासों की रूपरेखा प्रस्तुत की।

इस अवसर पर महानिदेशक विद्यालयी शिक्षा बंशीधर तिवारी, निदेशक माध्यमिक आर0के0 कुंवर, निदेशक प्राथमिक शिक्षा वंदना गर्व्याल, राज्य प्रभारी रूम टू रीड पुष्प लता रावत, नेशनल बुक ट्रस्ट की स्वाति बडोला, निशा जोशी, रोहिणी रॉय, रोहित गुप्ता, सुशांत, राजेश कुमार, सतीश कुमार, जगदीश रावत, संजय प्रसाद साहित शिक्षा विभाग के समस्त अधिकारी उपस्थित रहे।

RELATED ARTICLES

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

- Advertisment -

Recent Comments

error: Content is protected !!