11.3 C
Dehradun
Thursday, April 25, 2024
Homeहमारा उत्तराखण्डएक संविधान के तहत पुरानी पेंशन न मिलने पर शिक्षा निदेशक से...

एक संविधान के तहत पुरानी पेंशन न मिलने पर शिक्षा निदेशक से मिले प्राथमिक शिक्षक

देहरादून। जून 2005_06 में नियुक्त प्राथमिक एवं जूनियर शिक्षकों ने आज शिक्षा निदेशक प्राथमिक शिक्षा से मुलाकात कर पुरानी पेंशन से छूटे शिक्षकों की विधि नियमानुसार चंपावत जिले की तर्ज पर पुरानी पेंशन से आच्छादित करने की मांग का ज्ञापन दिया सनद है कि पूरे प्रदेश में मात्र 1 जिले को ही पुरानी पेंशन मिल रही है जबकि पूरे प्रदेश की एक ही विज्ञप्ति परीक्षा व परिणाम समान होने के बावजूद 12 अन्य जिलों को पुरानी पेंशन से वंचित रखा गया है तत्कालीन शिक्षा अधिकारियों द्वारा समय पर नियुक्ति प्रक्रिया संपन्न न करवाने से सभी शिक्षक सभी पुरानी पेंशन का दंश झेलने को विवश है जिला प्रवक्ता जूनियर हाई स्कूल शिक्षक संगठन सुरेंद्र दत्त गोदियाल ने कहा कि माननीय उच्च न्यायालय द्वारा भी शिक्षकों के पक्ष में एकल व युगल पीठ का फैसला दिया गया है बावजूद सरकार न्यायालय के पारित आदेश का भी पालन ना करते हुए पुरानी पेंशन की बहाली नहीं की गई जो कि शिक्षकों के जीवन से जुड़ा मसला है माननीय मुख्यमंत्री जी के समान नीति के तहत प्रदेश के सभी जिलों के शिक्षकों को पुरानी पेंशन पद्धत की जाए पूर्व में भी शिक्षकों द्वारा वन मंत्री शिक्षा मंत्री माननीय विधायक गणों द्वारा भी इस हेतु ठोस आश्वासन देने की बात कही गई लेकिन अभी तक भी पुरानी पेंशन हेतु अमलीजामा नहीं पहनाया जा सका है शिक्षा निदेशक महोदय द्वारा भी उक्त प्रकरण पर शिक्षकों को न्याय दिलाने की कोशिश कर रही हैं प्रतिनिधि मंडल में उमेद नेगी जिला वरिष्ठ संयुक्त मंत्री रा0 जूनियर हाई स्कूल संगठन टिहरी गढ़वाल मनोहर चमोली सुभाषिनी डिमरी दुर्गा प्रसाद लखेड़ा हेम जोशी महावीर भंडारी चंद्रपाल चौहान प्रकाश बिष्ट यशपाल सिंह आशा बिष्ट उमेद नेगी आदि शिक्षक उपस्थित थे।

RELATED ARTICLES

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

- Advertisment -

Recent Comments

error: Content is protected !!