अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर देवभूमि उत्तराखंड यूनिवर्सिटी में योग प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया गया, जिसमें विश्वविद्यालय के शैक्षणिक और गैर शैक्षणिक कर्मियों ने हिस्सा लेकर कार्यक्रम को सफल बनाया।
मांडूवाला स्थित देवभूमि उत्तराखंड यूनिवर्सिटी में मंगलवार को अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस मनाया गया, जिसमें शैक्षणिक और गैर शैक्षणिक कर्मियों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया| इस दौरान कपाल भाति, भ्रामरी, अनुलोम विलोम, सूर्य नमस्कार सहित योग के विभिन्न आसन जैसे ताड़ासन, तिर्यक ताड़ासन, वृक्षासन, योग मुद्रासन, उत्तानपाद आसन आदि किये गए|
इस वर्ष अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस का मुख्य विषय है “मानवता के लिए योग” और इसी विषय पर देवभूमि उत्तराखंड यूनिवर्सिटी में अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस मनाया गया, जिसमें विश्वविद्यालय की कुलपति प्रोफ़ेसर डॉ. प्रीति कोठियाल ने योग को जीवन में आवश्यक रूप से सम्मिलित करने पर ज़ोर दिया ताकि मन, शरीर और आत्मा को संतुलित किया जा सके साथ ही मानवता के हितों की पूर्ति संभव हो सके|
योग प्रशिक्षण कार्यक्रम के अंत में सात्विक आहार वितरित किया गया| कार्यक्रम का आयोजन विश्वविद्यालय के कुलाधिपति श्री संजय बंसल और उपकुलाधिपति श्री अमन बंसल की देखरेख में संपन्न हुआ| इस दौरान उपकुलपति डॉ. आरके त्रिपाठी, योगाचार्य मयंक उनियाल, मोनिका ठाकुर, रेशमा बिष्ट सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे|