सैनिक कल्याण मंत्री गणेश जोशी द्वारा आज विधानसभा स्थित अपने कार्यालय कक्ष में सैनिक कल्याण विभाग से सम्बंधित अधिकारीयों कि बैठक ली तथा विभाग से संबंधित जनहित के निर्णयों की प्रगति समीक्षा की।
कैबिनेट मंत्री ने विभागीय अधिकारियों को निर्देशित किया कि प्रदेश के समस्त सैनिक विश्राम गृह के पुनर्निर्माण व जीर्णोद्धार हेतु आगामी 15 दिन के अंदर प्रस्ताव तैयार किए जाएं, ताकि पूर्व में लिए गए निर्णय के अनुसार प्रदेश के समस्त सैनिक विश्राम गृह के पुनर्निर्माण व जीर्णोद्धार की कार्यवाही अभिलंब प्रारंभ की जा सके।
उन्होंने यह भी निर्देशित किया की प्रदेश के समस्त 9 छावनी क्षेत्रों में निवास करने वाले पूर्व सैनिकों एवं सैनिकों केतु ग्रह कर में छूट के प्रस्ताव को अमली रूप दिया जाने हेतु निरंतर फॉलोअप कर इस विषय में हो रही प्रगति से अवगत कराया जाए।
एनडीए और सीडीएस की परीक्षा क्वॉलिफाई करने वाले सैनिक आश्रितों को एसएसबी की कोचिंग/ तैयारी हेतु 50000 की धनराशि देने वाली योजना के क्रियान्वयन में आ रही दिक्कतों का त्वरित समाधान निकाला जाए. ताकि समस्त प्रतिभाशाली सैनिक आश्रितों को इस योजना का लाभ मिल सके, आय प्रमाण पत्र की अनिवार्यता के कारण एक निश्चित वार्षिक आय से ऊपर के सैनिक आश्रितों को इस योजना का लाभ दिलाने में दिक्कत आ रही हैं।
प्रतिभाशाली नौजवानों को सेना भर्ती में लाभ दिलाने हेतु सीमांत क्षेत्र पिथौरागढ़ में ब्रांच रिक्रूटिंग ऑफिस(बीआरओ) खोलने तथा उसका एक ब्रांच ऑफिस देहरादून में जाने हेतु प्रयास तेज करने के निर्देश दिए।
पूर्व सैनिक कल्याण निगम लिमिटेड (उपनल) के कार्यालय भवन के निर्माण हेतु, पूर्व के प्रस्ताव के अनुसार सैन्यधाम की भूमि में से निर्धारित भूखंड उपनल को लीज पर दिए जाने की प्रक्रिया में गति लाए जाने के निर्देश दिए।
उनके द्वारा सेना भर्ती हेतु आने वाले युवाओं को संबंधित शहर में रिआयती दरों पर भोजन तथा रहने की सुविधा उपलब्ध कराए जाने संबंधी व्यवस्था किए जाने हेतु निर्देशित किया गया। इस अवसर पर प्रमुख सचिव सैनिक कल्याण एल फ़नाई, एमडी उपनल ब्रिगेडियर पाहवा, कर्नल जेएस रावत उपस्थित रहे।