11.2 C
Dehradun
Thursday, November 14, 2024
Homeहमारा उत्तराखण्डपीएम मोदी का दौरा : परेड ग्राउंड के चारों ओर रहेगा जीरो...

पीएम मोदी का दौरा : परेड ग्राउंड के चारों ओर रहेगा जीरो जोन, रुट डायवर्जन की व्यवस्था

उत्तराखंड के देहरादून में आज प्रधानमंत्री के दौरे के मद्देनजर यातायात पुलिस ने तैयारी कर ली है। परेड ग्राउंड के चारों ओर जीरो जोन रहेगा। इसके अलावा बैरियर और पार्किंग के लिए भी व्यवस्था की गई है। पुलिस कार्यालय से मिली जानकारी के अनुसार भीड़ बढ़ने पर प्लान में थोड़े बदलाव भी किए जा सकते हैं। पुलिस ने लोगों से सहयोग की अपील भी की है।

जीरो जोन व्यवस्था 
– परेड ग्राउंड के चारों ओर पेसिफिक तिराहा, बुद्धा चौक, मनोज क्लिनिक, सर्वे चौक सभी प्रकार के वाहनों के लिये जीरो जोन रहेगा ।
– परेड ग्राउंड के चारों ओर किसी भी प्रकार की रेहड़ी-ठेली आदि नहीं लगेंगी ।
– सर्वे चौक से कोई भी वाहन परेड ग्राउंड की ओर नहीं जायेगा, बल्कि आराघर / बेनी बाजार की ओर भेजा जायेगा ।
– बुद्धा चौक व दर्शनलाल चौक से कोई भी वाहन परेड ग्राउंड की ओर नहीं जायेगा बल्कि घंटाघर / तहसील चौक की ओर भेजा जायेगा।
– ओरिएंट चौक और पेसिफिक तिराहा से कोई भी वाहन परेड ग्राउण्ड की ओर नहीं जायेगा बल्कि घंटाघर / दिलाराम चौक की ओर जा सकेगा।
– जनसभा में सम्मिलित होने वाले वाहनों के लिए रुट / पार्किंग व्यवस्था।

 – ऋषिकेश, टिहरी, थानो, रायपुर से आने वाले वाहन सहस्त्रधारा क्रासिंग तक आ सकेंगे। यहां सवारी उतारने के बाद सहस्त्रधारा क्रासिंग से थाना रायपुर से पूर्व नानकसर गुरूद्वारा के पास ग्राउंड में वाहनों को पार्क किया जायेगा। – हरिद्वार की ओर से आने वाले वाहनों को रिस्पना पुल – धर्मपुर चौक से बन्नू स्कूल ग्राउंड / गुरु नानक इंटर कॉलेज ग्राउंड में पार्क करवाया जायेगा, पार्किंग भर जाने की स्थिति में बसों को न्यू बीजेपी कार्यालय ग्राउंड, रिंग रोड में पार्क कराया जायेगा ।
– चकराता / विकासनगर से आने वाले वाहन (बस) सवारियों को बिन्दाल पुल पर उतारकर ‘‘द दून स्कूल’’ के सामने खाली भूमि पर बसों को पार्क करवाया जायेगा । साथ ही छोटे वाहन (मैक्सी / पिकअप / यूटीलिटी) से आने वाले वाहनों को बिन्दाल चौक से दाहिने मुड़ते हुए तिलक रोड स्थित नगर स्वास्थ्य केन्द्र / कार्यालय एचएनबी गढ़वाल यूनिवर्सिटी के पूर्व कार्यालय  के पास मैदान में पार्क करेंगे ।
– उक्त पार्किंग भर जाने की स्थिति में बसों को महिन्द्रा ग्राउंड, ओएनजीसी ग्राउंड कौलागढ़ चौक में पार्क किया जायेगा ।
– रुड़की व सहारनपुर से आईएसबीटी की ओर आने वाली बसों को सहारनपुर चौक पर रोका जायेगा । उक्त सभी बसें हिन्दू नेशनल इंटर कॉलेज, लक्ष्मण चौक पर पार्क की जायेंगी।

-मसूरी की ओर से आने वाले वाहन सवारियों को दिलाराम चौक पर उतारकर न्यू कैंट रोड स्थित सर्वे ऑफ इंडिया हाथीबड़कला के मैदान में पार्क करेंगे ।
– सांसद / मंत्रीगण / विधायकगण / वीआईपी के वाहनों की एंट्री सर्वे चौक से होगी व पार्किंग हेतु विधायक /सांसदो के वाहन-दून क्लब / डूंगा हाउस, साधु संतों के वाहन।                                                                                 – पवेलियन ग्राउंड, अन्य वीआईपी /प्रेस के वाहन रेंजर्स ग्राउंड में पार्क किये जायेंगे।

-समस्त पास धारक (जिला प्रशासन की सूची अनुसार) वाहनों की पार्किंग रेंजर्स ग्राउंड में की जायेगी जिस हेतु संबंधित पासधारकों के वाहन घंटाघर-दर्शनलाल चौक होकर सेंट थॉमस स्कूल के सामने गेट से लेफ्ट टर्न होकर पार्क करेंगे ।

विक्रमों के लिये रुट / डायवर्जन व्यवस्था

-02 नंबर रूट (रायपुर रूट) के समस्त विक्रम सहस्त्रधारा क्रासिंग से वापस कर दिये जायेंगे ।
-03 नंबर रूट (धर्मपुर रूट) के समस्त विक्रम धर्मपुर चौक से आराघर टी जंक्शन से वापस रिस्पना की ओर भेजे जायेंगे ।
-05/08 नंबर रूट (आईएसबीटी रूट) के समस्त विक्रम वाहन रेलवे गेट से वापस कर दिये जायेंगे ।
-प्रेमनगर रूट के समस्त विक्रम बिन्दाल तिराहा से वापस कर दिये जायेंगे ।
-01 नम्बर रूट (राजपुर रोड) के समस्त विक्रम दिलाराम चौक से यू-टर्न लेकर वापस होंगे ।सिटी बसों के लिये रूट / डायवर्जन व्यवस्था
– प्रेमनगर से रायपुर जाने वाली सिटी बसें बल्लूपुर से आईएसबीटी से जोगीवाला से रिंग रोड से लाडपुर से रायपुर आ-जा सकेंगी ।
– डोईवाला से देहरादून आने वाली सिटी बसें रिस्पना पुल – आईएसबीटी – सहारनपुर चौक – प्रिन्स चौक से वापस डोईवाला की ओर जा सकेंगी ।
– रायपुर से गुल्लर घाटी जाने वाली सिटी बसें रायपुर – आईएसबीटी रिस्पना-गुल्लर घाटी की ओर जा सकेंगी ।

बैरियर व्यवस्था 
-दिलाराम चौक
-धर्मपुर चौक
-बिन्दाल पुल तिराहा
– सहारनपुर चौक
-सहस्त्रधारा क्रासिंग

RELATED ARTICLES

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
- Advertisment -

Most Popular

- Advertisment -

Recent Comments

error: Content is protected !!