प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के छोटे भाई पंकज मोदी बुधवार को आज श्रीबदरीनाथ धाम पहुंचे। यहां उन्होंने भगवान बदरी विशाल के दर्शन किए और सभी देश वासियों की खुशहाली की कामना की।
श्री मोदी आज सुबह साढ़े आठ बजे हेलीकॉप्टर से श्रीबदरीनाथ धाम पहुंचे। इसके बाद उन्होंने सुबह नौ बजे मंदिर में पूजा-अर्चना की।
वहीं बदरीनाथ धाम के कपाट बंद होने की प्रक्रिया शुरू हो गई है। इसके तहत मंगलवार को शीतकाल के लिए गणेश मंदिर के कपाट विधि-विधान से पूजा-अर्चना के साथ बंद कर दिए गए। विदित हो कि आगामी 20 नवंबर को धाम के कपाट सांय 6.45 बजे शीतकाल के लिए बंद कर दिए जाएंगे।