24.7 C
Dehradun
Thursday, September 11, 2025
Homeहमारा उत्तराखण्डPM Modi in Uttarakhand: मौसम खराब होने की वजह से पीएम का...
spot_img

PM Modi in Uttarakhand: मौसम खराब होने की वजह से पीएम का हवाई दौरा रद्द, एयरपोर्ट पर कर रहे बैठक

प्रदेश में आपदा ने भारी तबाही मचाई है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज आपदाग्रस्त क्षेत्रों का जायजा लेने पहुंच रहे हैं। वह प्रभावितों से भी मिलेंगे। प्राकृतिक आपदा से 5700 करोड़ से अधिक का नुकसान का आकलन किया गया। प्राकृतिक आपदा से एक अप्रैल, 2025 से 31 अगस्त, 2025 तक 79 व्यक्तियों की मौत हुई है, 115 लोग घायल हुए हैं, व 90 लापता हैं।

प्रधानमंत्री मोदी देहरादून एयरपोर्ट पहुंच गए हैं। एयरपोर्ट पहुंचने पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी, राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल गुरप्रीत सिंह ने उनका स्वागत किया। जिसके बाद प्रधानमंत्री स्टेट गेस्ट हाउस गए हैं।

मौसम खराब होने की वजह से पीएम मोदी का हवाई दौरा रद्द कर दिया गया है।

अब प्रधानमंत्री स्टेट गेस्ट हाउस में एसडीआरएफ एनडीआरएफ और आपदा मित्रों के साथ बैठक कर रहे हैं।

बैठक के बाद पीएम मोदी प्रदेश के विभिन्न क्षेत्रों से आए आपदा प्रभावितों और राहत व बचाव में लगी टीमों के सदस्यों से मुलाकात करेंगे। करीब 22 आपदा प्रभावित और 57 आपदा वीर कार्यक्रम में मौजूद हैं।

उसके बाद प्रधानमंत्री स्टेट गेस्ट हाउस में उच्च अधिकारियों के साथ एक हाई लेवल बैठक लेंगे। इसके बाद प्रधानमंत्री विशेष विमान द्वारा दिल्ली रवाना होंगे।

RELATED ARTICLES

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

error: Content is protected !!