10.3 C
Dehradun
Monday, December 23, 2024
Homeहमारा उत्तराखण्डटिहरीपीजी कॉलेज नई टिहरी में गर्ल्स कॉमन रूम का उदघाटन

पीजी कॉलेज नई टिहरी में गर्ल्स कॉमन रूम का उदघाटन

राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय नई टिहरी में अभिभावक शिक्षक समिति के सहयोग से Girls Common Room का उदघाटन प्राचार्य डॉ रेनू नेगी एवं अभिभावक शिक्षक समिति की अध्यक्षा श्रीमती भवानी राणा द्वारा किया गया, कार्यक्रम का का संचालन अभिभावक शिक्षक संघ समिति की संयोजिका डॉ प्रीति शर्मा द्वारा किया गया।

गर्ल्स कॉमन रूम के स्थापना का उद्देश्य छात्राओं के हाइजीन एवं हेल्थ को मध्यनजर रखते हुए उनके संबंधित सामग्री को उपलब्ध करवाना है। इस अवसर पर अभिभावक शिक्षक संघ समिति के सदस्य डॉ निशांत भट्ट, डॉ सोबन सिंह, डॉ सतेन्द्र ढौंडियाल एवं मुख्य शास्ता डॉ डी पी एस भंडारी, शास्ता विज्ञान संकाय डॉ अरविंद मोहन पैन्यूली, छात्रसंघ समिती के संयोजक डॉ डी एस तोपवाल,डॉ रजनी गुसाईं, डॉ आशा डोभाल, डॉ भारती जायसवाल, डॉ साक्षी शुक्ला,डॉ नवीन रावत, एवं श्री हरीश मोहन नेगी तथा श्री रवीन्द्र सिंह रावत सहित कई छात्र प्रतिनिधि मौजूद रहे।

जिनमे से प्रमुखतः छात्र संघ अध्यक्ष-प्रदीप प्रसाद, महासचिव सौरभ पंवार, उपाध्यक्ष-काजल, कोषाध्यक्ष-सत्यारूपा भट्ट, विश्विद्यालय प्रतिनिधि महासंघ महासचिव-विकास शाह, सहसचिव-शुभम पाल, युवराज सिंह शाह,मनिका राणा, दीप्ति पथरियाल, राहिल, भारती, जोया, अनीसा, पार्वती, नशिका, लाइसा खान, सहित कई छात्राएं उपस्थित रही।

RELATED ARTICLES

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

- Advertisment -

Recent Comments

error: Content is protected !!