राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय नई टिहरी में में ज़ी G-20 विषय पर भाषण प्रतियोगिता एवं पोस्टर प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।कार्यक्रम का शुभारंभ महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ डीपीएस भंडारी द्वारा किया गया। प्राचार्य द्वारा छात्र छात्राओं को इस तरह के कार्यक्रमों में भाग लेने के लिए प्रोत्साहित किया गया।
पोस्टर प्रतियोगिता में आदित्य राज ,बीए तृतीय वर्ष ने प्रथम स्थान, कल्पना नेगी, बीए द्वितीय वर्ष ने द्वितीय स्थान एवं काजल, बीए प्रथम सेमेस्टर ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। पोस्टर प्रतियोगिता में निर्णायक मंडल में डॉ0 पदमा वशिष्ठ, डॉ0 मीरा कुमारी, डॉ0 गुरुपद सिंह गुसाईं रहे।
भाषण प्रतियोगिता में प्रथम स्थान मणिका राणा, बीए तृतीय वर्ष, द्वितीय स्थान सिमरन नेगी, बीएससी प्रथम सेमेस्टर एवं तृतीय स्थान हिमानी कुकरेती,बीएससी प्रथम सेमेस्टर ने प्राप्त किया। भाषण प्रतियोगिता में निर्णायक मंडल में डॉ0 डीएस तोपवाल ,डॉ0 हर्ष सिंह, डॉ0 भारती जयसवाल रहे।
विजेता छात्र छात्राओं को महाविद्यालय के प्राचार्य द्वारा पुरस्कृत किया गया। इस अवसर पर समिति के सदस्य डॉ0 दिनेश कुमार,डॉ0 कमलेश चंद्र पांडे, डॉ0 वी0 पी0 सेमवाल, डॉ0 रजनी गुसाईं, डॉ0 सुशील कुमार, समस्त प्राध्यापक एवं छात्र /छात्राएं उपस्थित रहे ।