राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय नई टिहरी में ई-लाइब्रेरी समिति द्वारा ई-ग्रंथालय पर एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम में सतेन्द्र डोभाल द्वारा ऑनलाइन लाइब्रेरी को कैसे एक्सेस किये जाने पर विस्तार से बताया गया। श्री डोभाल द्वारा ई- ग्रन्थालय एप पर छात्र- छात्राओं को स्वयं की ID एवं पासवर्ड बनाना की विस्तृत जानकारी दी गई। एस आर टी परिसर के पुस्तकालायध्यक्ष हंसराज बिष्ट द्वारा डिजिटल लाइब्रेरी के बारे में विस्तृत जानकारी दी गई,श्री बिष्ट द्वारा छात्र- छात्राओं को परिसर पुस्तकालय से भविष्य में आवश्यक सहायता देने का आश्वासन दिया गया, जिससे छात्र- छात्राओं को अध्ययन में सुविधा मिलेगी,कार्यक्रम का संचालन डॉ अरविंद मोहन पैन्यूली, संयोजक ई- ग्रन्थालय कार्यशाला द्वारा किया गया।
डॉ आशा डोभाल द्वारा सभी उपस्थित प्रतिभागियों एवं संदर्भदाताओं को भी धन्यवाद ज्ञापित किया गया।
इस अवसर पर महाविद्यालय के एम ए, एम एस सी, एम कॉम, बी ए, बी एस सी, बी कॉम,के कई चैत छात्राओं में प्रतिभाग किया।
कार्यक्रम का शुभारंभ प्राचार्य प्रो डी पी एस भंडारी, मुख्यसन्दर्भदाता हंसराज बिष्ट, पुस्तकालयाध्यक्ष, एस आर टी परिसर बादशाहीथौल, टिहरी गढ़वाल, संदर्भदाता सतेन्द्र डोभाल, सहायक पुस्तकालयाध्यक्ष, डॉ अरविंद मोहन पैन्यूली, संयोजक, कार्यशाला, राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय नई टिहरी द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया गया।
कार्यक्रम में डॉ सुशील कुमार कगड़ियाल, डॉ वी पी सेमवाल, डॉ नवीन रावत, डॉ डी एस तोपवाल, डॉ, सोबन सिंह कोहली, डॉ दिनेश वर्मा, डॉ संजीव नेगी, प्रो राजकुमार त्यागी, डॉ रजनी गुसाईं, डॉ बी डी एस नेगी, डॉ साक्षी शुक्ला, डॉ हर्ष नेगी, डॉ जयेंद्र सजवान एवं डॉ अरविंद रावत आदि उपस्थित रहे।