21.2 C
Dehradun
Tuesday, December 3, 2024
Homeहमारा उत्तराखण्डटिहरीविकास को लेकर क्षेत्र की जनता त्रस्त, 2022 में मिलेगा जवाब: धनै

विकास को लेकर क्षेत्र की जनता त्रस्त, 2022 में मिलेगा जवाब: धनै

नई टिहरी। जनता की मन की बात” कार्यक्रम के तहत पांच दिवसीय भ्रमण कार्यक्रम में पूर्व मंत्री व उत्तराखंड जनएकता पार्टी के केंद्रीय अध्यक्ष दिनेश धनै ने टिहरी विधानसभा के जाखणीधार के मंथल, मठ्यालि, स्वाति, नन्दगाँव, पुनाणु, कुन्ठिया, मल्यकोट, कांडा डांगी, गराकोट, बौंर गाँव, बैंसोलि, मरोड़ा गडी का, कडाकोट, गौंसारि व चम्बा के सारजूला पट्टी के ग्राम पैन्यूला, खेमडा, बागी, तल्ली बागी, डिबनु, क्यारी धर्मघाट में लोगों से जनसंपर्क कर उनकी समस्याओं पर चर्चा की। इस दौरान दर्जनों गाँव के हजारों लोगों ने उजपा की सदस्यता ग्रहण की।

जनसंपर्क अभियान के दौरान विभिन्न गांवों में ग्रामीणों द्वारा दिनेश धनै को अपनी अनेकों समस्याओं से जैसे बिधवा पेंशन, वृद्ध पेंशन, गौराधन योजना, सड़क, अंत्योदय राशन कार्ड व शिक्षा, रोजगार, पानी आदि से रूबरू करवाया गया।

जिस पर धनै ने कहा कि मेरे कार्यकाल के दौरान मेरे द्वारा किए गऐ विकास कार्यों को वर्तमान विधायक द्वारा एक कदम भी आगे नहीं बढ़ाया गया, बल्कि मेरे समय की शुरू की गई विकास योजनाओं को विधायक द्वारा बंद करने का काम किया गया। जिससे वर्तमान विधायक के कार्यकाल से क्षेत्र की जनता त्रस्त है और इसका जवाब जनता 2022 के विधानसभा चुनाव में अपने वोट से देगी।

साथ ही उजपा में शामिल होने वाले लोगों में कई भाजपा व कांग्रेसी वरिष्ठ कार्यकर्ता भी हैं जिनको की दोनो राष्ट्रीय पार्टियों में शोषण के चलते घुटन महसूस हुई और उन लोगों ने अपने कार्यकर्ताओं सहित राष्ट्रीय पार्टीयों को नकार दिया और अपनी क्षेत्रीय पार्टी उजपा में शामिल हो गऐ, धनै ने ये भी कहा की आज उत्तराखंड में वर्तमान सरकार बाहरी प्रदेशों के लिए 50% सीटें आरक्षित कर उत्तराखंड के बेरोजगार युवाओं के हक पर डाका डालने का काम कर रही है।

जिससे अब इन राष्ट्रीय दलों की नीति और रीति को उत्तराखंड के लोग भली भांति समज चुके हैं और अब उत्तराखंड के वोटर किसी के नाम से या चेहरे को देख कर वोट नहीं करेंगे बल्कि विकास करने वाले रोजगार मूहया करवाने वाले जनप्रतिनिधि को ही चुनेंगे ।

जिलाध्यक्ष संजय मैठाणी, जिलाध्यक्षा महिला मोर्चा श्रीमती रागिनी भट्ट, ब्लाक अध्यक्षा जाखणीधार महिला प्रकोष्ठ श्रीमती पूनम पंवार, ब्लाक अध्यक्ष जाखणीधार धर्मसिंह गुनसोला, प्रधान बैंसोलि रवींद्र सेमवाल, पूर्व प्रमुख आनन्दी नेगी, जिला पं.स हितेश चौहान, जिला उपाध्यक्ष प्रेम सिंह रावत, ब्लाक कोषाध्यक्ष जाखणीधार रूप सिंह नेगी, पूर्व प्रधान प्रेम सिंह रावत, पूर्व प्रधान जयवीर पंवार, जोत सिंह पंवार, ग्राम प्रधान श्रीमती संगीता पंवार, पूर्व प्रधान मकान सिंह गुसाईं, पूर्व प्रधान जोत सिंह पनई, प्रधान श्रीमती बिंदुबाला भट्ट,प्रधान मुनीदेवी, कपूर सिंह चौहान, प्रधान लीला तोपवाल, प्रधान धीरेंद्र नेगी, पूर्व क्षेत्र पं.स जसपाल रावत, पूर्व प्रधान पुष्कर सिंह चौहान, पूर्व प्रधान राजेंद्र सिंह नेगी, पूर्व प्रधान रघुवीर सिंह नेगी आदि मौजूद रहे ।

RELATED ARTICLES

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

- Advertisment -

Recent Comments

error: Content is protected !!