16.1 C
Dehradun
Wednesday, November 19, 2025
Homeहमारा उत्तराखण्डटिहरीपंचायत प्रतिनिधियों का सम्मान, विकास के मुद्दों पर एकजुट होने का लिया...

पंचायत प्रतिनिधियों का सम्मान, विकास के मुद्दों पर एकजुट होने का लिया संकल्प

नई टिहरी। पंचायत प्रतिनिधि सम्मान समारोह में बमुण्ड और उदयकोट पट्टी के क्षेत्र पंचायत सदस्यों और ग्राम प्रधानों को सम्मानित किया गया। इस मौके पर सभी ने विकास के मुद्दों को लेकर एकजुट होने का संकल्प लिया और कहा कि एक दूसरे के सहयोग से विकास कार्यों को किया जाएगा।

शुक्रवार को चंबा-मसूरी रोड स्थित चौखाल में आयोजित पंचायत प्रतिनिधि सम्मान समारोह में बमुण्ड पट्टी और उदयकोट पट्टी के 14 प्रधानों और 6 क्षेत्र पंचायत सदस्यों को मोमेंटो और शाल ओढ़ाकर सम्मानित किया गया। इसके अलावा विभिन्न क्षेत्रों में अच्छा कार्य करने वाले लोगों को भी सम्मानित किया गया।

इस मौके पर समारोह के मुख्य अतिथि पूर्व कैबिनेट मंत्री दिनेश धनै ने कहा कि विकास की मुद्दों पर सभी को एकजुट होना चाहिए और आपसी सहयोग से विकास के कार्य करने चाहिए। उन्होंने कहा कि जो पहली बार पंचायत प्रतिनिधि बने हैं, उन्हें पुराने अनुभवी लोगों का सहयोग लेकर कार्य करना चाहिए।

उन्होंने कहा कि सभी की प्राथमिकता अपने क्षेत्र व गांव का विकास करना होता है, इसलिए पंचायतों को विकास निधि मिलनी चाहिए। कार्यक्रम के संयोजक देव सिंह पुंडीर ने कहा कि इस समारोह का मुख्य उद्देश्य परिचय और विकास की रणनीति बनाना है ताकि आपसी सहयोग से क्षेत्र के विकास के कार्य किया जा सकें।

इस मौके पर ज्येष्ठ उपप्रमुख संजय मैठाणी, पूर्व सैनिक संगठन के अध्यक्ष संजय रावत , प्रधान विनोद डबराल आदमी भी विचार व्यक्त किए। कार्यक्रम में उद्योग व्यापार मंडल चंबा के अध्यक्ष बलवीर सिंह पुंडीर, पूर्व अध्यक्ष संजय बहुगुणा, प्रधान सत्यपाल सिंह गुसांईं, पूर्व सैनिक संगठन के संगठन मंत्री कृष्णा ममगाई, समाजसेवी देवेश्वरानंद डबराल, विनोद जड़धारी, क्षेत्र पंचायत सदस्य सीमा रमोला, मनमोहन सिंह नेगी, विजेंद्र प्रसाद थपलियाल, प्रेमदत्त थपलियाल, प्रवीण लेखवार, प्रधान मनीषा खातून, रिजवाना, जितेंद्र सिंह पुंडीर, राजेंद्र सिंह पुंडीर, पूर्व प्रधान बसंती पुंडीर, शिवानंद कोठारी,जयदेव कोठारी आदि जनप्रतिनिधि व ग्रामीण मौजूद रहे।

RELATED ARTICLES

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

error: Content is protected !!