कीर्तिनगर, टिहरी गढ़वाल। राष्ट्रीय पुरानी पेंशन बहाली संयुक्त मोर्चा के प्रान्तीय आवाहन पर आज कीर्तिनगर, टिहरी गढ़वाल के शिक्षक/कार्मिको द्वारा होलिका दहन के अवसर पर एन.पी.एस रूपी रावण के पुतले एवं प्रतियों का दहन किया गया।
इस अवसर पर टिहरी गढ़वाल जिला उपाध्यक्ष राजीव उनियाल ने कहा की जिस प्रकार आज के दिन होलिका रूपी दानव का दहन हुआ था उसी प्रकार जल्दी ही कर्मचारियों की जीत होगी और एन.पी.एस रूपी दानव का विनाश होगा। ब्लॉक अध्यक्ष संदीप मैठाणी की अध्यक्षता में आज का कार्यक्रम रा.इ. का. कीर्तिनगर में आयोजित किया गया।
श्री मैठाणी ने कहा की अगर सरकार सभी कर्मचारियों/शिक्षकों की मांग को नही मानती है तो कर्मचारियों/शिक्षकों को परिवार सहित आंदोलन के लिए बाध्य होना पड़ेगा। इस अवसर पर संरक्षक सतीश बलूनी, भगवती प्रसाद सेमवाल, अरविंद नेगी द्वारा सभी साथीयों का हौसला बढ़ाया और इस लड़ाई में सभी कर्मचारियों/शिक्षकों को प्रतिभाग करने हेतु आग्रह किया गया।
इस अवसर पर जिला अध्यक्ष हिमांशु जगूड़ी, माखन लाल शाह, खुशाल सिंह रावत ने अपने विचार रखे कार्यक्रम में प्रतिभाग करने वाले कर्मचारी/शिक्षक, हरेंद्र रावत, अमित नौडियाल, विनय रावत, सुधीर तिवाड़ी, कुलदीप नेगी, अवतार सिंह, मनमोहन बहुगुणा, जगमोहन पुंडीर, मासन्त सिंह, खीमानंद उप्रेती, चंद्रशेखर मेवाड़, खेमराज भंडारी आदि साथीयों द्वारा प्रतिभाग किया गया।