स्वच्छता ही सेवा कार्यक्रम के अंतर्गत राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय नई टिहरी की एनएसएस इकाई एवं नमामि गंगे के संयुक्त तत्वाधान में महाविद्यालय में स्वच्छता अभियान का शुभारंभ किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ महाविद्यालय की प्राचार्या डॉ रेनू नेगी द्वारा किया गया।
इस अवसर पर महाविद्यालय की प्राचार्या ने स्वयं सेवियों को संबोधित करते हुए कहा कि स्वच्छ वातावरण में स्वस्थ मस्तिष्क एवं उत्तम स्वास्थ्य पनपता है हमें अपने घर, कार्य क्षेत्र एवं सभी सार्वजनिक स्थानों पर स्वच्छता का ध्यान रखना चाहिए और आम जनमानस को भी प्रेरित करना चाहिए।
स्वयंसेवी द्वारा महाविद्यालय के मुख्य प्रांगण एवं वाणिज्य संकाय मैं झाड़ियों का उन्मूलन किया गया और वृक्षारोपण कार्यक्रमों के दौरान लगाए गए पौधों की सुरक्षा हेतु नमामि गंगे के सौजन्य से ट्री गार्ड लगाए गए। कार्यक्रम में राष्ट्रीय सेवा योजना एवं नमामि गंगे के संयोजक डॉ पीसी पैन्यूली, कार्यक्रम अधिकारी डॉक्टर रजनी गुसाईं, डॉक्टर वीपी सेमवाल महाविद्यालय के प्राध्यापक एवं समस्त स्वयंसेवी उपस्थित रहे।