धर्मानंद उनियाल राजकीय महाविधालय नरेन्द्र नगर की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के सात दिवसीय (दिन-रात) विशेष शिविर ग्राम कांडा मय डौंर के आगनबाडी केन्द्र में मुख्य अतिथि ग्राम प्रधान श्रीमती बीना देवी एवं विशिष्ट अतिथि बचन सिंह कैंतुरा के द्वारा शुभारम्भ किया गया।
उन्होंने स्वयंसेवियों को समाज में फैली सामाजिक बुराइयों जैसे दहेज प्रथा, नशा, नारी शिक्षा, के प्रति जागरूकता फैलाने पर जोर दिया। श्रीमती शोभा भण्डारी ने छात्रों को शिक्षा के साथ स्वच्छता और साफ सफाई के विषय में समाज को जागरूक करने की बात कही I इस मौके पर प्रभारी प्राचार्य डॉo उमेश चन्द्र मैठानी ने छात्र छात्रओं को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि हमें अपने अंदर सेवा भाव जागृत कर समाज के प्रति अपनी जिम्मेदारी बखूबी निभानी हैं, तभी हम एक सशक्त राष्ट्र का निर्माण कर सकते हैं।
नरेंद्रनगर: स्किल्स एंड क्वालिटीज़ नीडेड टू बिकम एम्प्लॉयबल विषय पर वेबिनार
एनएसएस के कार्यक्रम अधिकारी डॉo संजय कुमार ने सात दिवसीय विशेष शिविर के लक्ष्य के विषय में छात्र / छात्रओं को विस्तार से बताया और कहा कि हमने जो लक्ष्य निर्धारित किये है उन्हें हम मिलकर पूरा करेगें, डॉo राजपाल रावत ने छात्रों के साथ अपने अनुभव शेयर किये साथ ही कहा की इस तरह के आयोजन से हमें जीवन में बहुत कुछ नया सिखाने को मिलता हैं।
इस मौके पर डॉo जीतेन्द्र नौटियाल, डॉo सुधा रानी, डॉo शैलजा रावत, डॉo नताशा, डॉo चंदा नौटियाल, डॉo इरा सिंह, डॉo संजय महर, डॉo सोनिया गंभीर, डॉo विक्रम सिंह बर्त्वाल, श्री अजय, श्री विशाल त्यागी, श्री भूपेंद्र, श्री जयनेन्द्र आदि शिक्षक और शिक्ष्नेतर कर्मचारी सभी स्वयसेवी उपस्थित रहे।