नई टिहरी। चंबा ब्लॉक के सौड़(सनगांव) व वर्तमान में नई टिहरी निवासी गौतम नेगी ने संघ लोक सेवा आयोग की ओर से संचालित प्रतिष्ठित सीडीएस (कंबाइंड डिफेंस सर्विस) परीक्षा उत्तीर्ण कर जिले का नाम रोशन किया है। गौतम को ऑल इंडिया में 51वीं रैंक प्राप्त हुई है।
अब वह देहरादून स्थित आईएमए (इंडियन मिलिट्री एकेडमी) में प्रशिक्षण लेने के बाद सेना में अफसर बनेंगे। इस साल अप्रैल माह में यूपीएससी सीडीएस की परीक्षा कराई थी। 21 नवम्बर को परीक्षा का परिणाम घोषित किया गया है। जिसमें नई टिहरी निवासी गौतम नेगी का चयन हुआ है।
गौतम के पिता विनोद सिंह नेगी गढ़वाल राइफल से सेवानिवृत्त हैं, साथ ही उनके दादाजी धर्म सिंह नेगी भी भारतीय सेना में सेवाएं दे चुके हैं। गौतम की माता कुंती नेगी जिला सहकारी बैंक में सेवारत है। तीन भाई-बहनों में गौतम सबसे छोटे हैं। उन्होंने 2018-19 में केंद्रीय विद्यालय नई टिहरी से इंटर की परीक्षा पास की है। इंटर और हाईस्कूल में वह सीबीएसई से केंद्रीय विद्यालय के टॉपर रहे हैं।
इसी साल गौतम ने एचएनबी गढ़वाल विवि के एसआरटी परिसर बादशाहीथौल से बीएससी की परीक्षा पास की है। गौतम को भारतीय थल सेना में ऑफिसर बनने के लिए अब आईएमए देहरादून में ट्रेनिंग करनी है। सेना में अफसर बनने पर गौतम ने खुशी जताते हुए गुरुजनों, माता-पिता और कठिन मेहनत को श्रेय दिया है।