11.3 C
Dehradun
Friday, April 26, 2024
Homeहमारा उत्तराखण्डइस बार 2,59,340 विद्यार्थी देंगे बोर्ड परीक्षा, मार्च-अप्रैल में होगी बोर्ड परीक्षा

इस बार 2,59,340 विद्यार्थी देंगे बोर्ड परीक्षा, मार्च-अप्रैल में होगी बोर्ड परीक्षा

उत्तराखंड विद्यालयी शिक्षा परिषद ने वर्ष 2023 में बोर्ड परीक्षा देने वाले विद्यार्थियों की संख्या घोषित कर दी है। इस बार 2,59,340 विद्यार्थी बोर्ड परीक्षा देंगे। पिछली बार की तुलना में इस बार 16,398 अधिक विद्यार्थी परीक्षा देंगे। यह जानकारी उत्तराखंड बोर्ड के सभापति आरके कुंवर ने दी।

बोर्ड कार्यालय सभागार में बोर्ड सभापति आरके कुंवर की अध्यक्षता में राज्य स्तरीय केंद्र निर्धारण समिति की बैठक हुई। इसमें प्रदेश के मुख्य शिक्षा अधिकारियों ने शिरकत की। बैठक में केंद्र निर्धारण पर मंथन किया गया। बोर्ड परीक्षा 2023 के 40 एकल और 1210 मिश्रित समेत कुल 1250 परीक्षा केंद्रों पर 2,59,340 विद्यार्थी परीक्षा देंगे। इनमें हाईस्कूल के 1,32,104 और इंटरमीडिएट के 1,27,236 परीक्षार्थी परीक्षा में शामिल होंगे। हरिद्वार में सबसे अधिक 48,322 और चंपावत में सबसे कम 6984 परीक्षार्थी परीक्षा देंगे। टिहरी में सबसे अधिक 145 और चंपावत जिले में सबसे कम 38 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं।

प्रदेश में 198 संवेदनशील और 15 अति संवेदनशील परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। स्वकेंद्र परीक्षा प्रणाली के तहत 83 नवीन परीक्षा केंद्र हैं। वर्ष 2022 की तुलना में इस वर्ष में 83 परीक्षा केंद्र कम बनाए गए हैं। बैठक में अपर निदेशक माध्यमिक शिक्षा लीलाधर व्यास, बोर्ड सचिव डॉ. नीता तिवारी, अपर सचिव एनसी पाठक, बीएमएस रावत, उप सचिव सीपी रतूड़ी, प्रशासनिक अधिकारी इंद्रेश लोहनी, प्रधान सहायक भूपेंद्र सिंह सहित सभी जिलों के मुख्य शिक्षा अधिकारी मौजूद रहे।

परीक्षार्थियों की संख्या इस बार बढ़ी 

उत्तराखंड विद्यालयी शिक्षा परिषद की ओर से संचालित बोर्ड परीक्षा में पिछले साल की तुलना इस बार परीक्षार्थियों की संख्या में बढ़ोतरी हुई है। पिछले साल कुल 2,42,942 परीक्षार्थी थे। इनमें से हाईस्कूल में 1,29,778, इंटरमीडिएड में 1,13,164 परीक्षार्थी थे। इस वर्ष हाईस्कूल में 1,32,104, इंटरमीडिएट में 1,27,236 परीक्षार्थी परीक्षा देंगे। इस वर्ष कुल 2,59,340 विद्यार्थी परीक्षा देंगे, जो पिछली बार की तुलना में 16,398 अधिक हैं।

मार्च-अप्रैल में होगी बोर्ड परीक्षा

2023 में मार्च, अप्रैल के मध्य बोर्ड परीक्षाएं होंगी और जनवरी, फरवरी में प्रयोगात्मक परीक्षाएं कराई जाएंगी। यह जानकारी उत्तराखंड बोर्ड के सभापति आरके कुंवर ने राज्य स्तरीय केंद्र निर्धारण समिति की बैठक में दी। बोर्ड सभापति ने बताया कि बोर्ड परीक्षा के  लिए पहली बार छात्र-छात्राओं से ऑनलाइन फार्म भरवाएं गए। दूरस्थ क्षेत्रों से भी छात्र-छात्राओं ने आसानी से ऑनलाइन परीक्षा फार्म भरे।

इस बार सभी विषयों में प्रयोगात्मक परीक्षाएं होंगी। बोर्ड ने इसकी तैयारी कर ली है। जनवरी अंतिम सप्ताह और फरवरी दूसरे सप्ताह तक प्रयोगात्मक परीक्षाएं संपन्न करा ली जाएंगी। बोर्ड परीक्षाएं समाप्त होने के दस दिन बाद मूल्यांकन शुरू किया जाएगा। मई माह अंत तक परीक्षाफल घोषित किया जाएगा। बोर्ड सभापति ने बताया कि चरणबद्ध तरीके से बोर्ड परीक्षाओं की तैयारी की जा रही है।

RELATED ARTICLES

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

- Advertisment -

Recent Comments

error: Content is protected !!