राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय नई टिहरी मैं उत्तराखंड उच्च शिक्षा विभाग द्वारा स्नातक कक्षाओं की छात्राओं के लिए कौशल विकास योजना के तहत छात्राओं कोआत्मनिर्भर बनाने हेतु सॉफ्ट स्किल पर आधारित कक्षाओं का प्राचार्य डॉ डी पीएस भंडारी तथा कौशल विकास समिति के संयोजक डॉ पीसी पैन्यूली तथा उच्च शिक्षा विभाग द्वारा इस पाठ्यक्रम को संचालित करने के लिए विशेष विषय विशेषज्ञ के तौर पर नामित किए गए नवीन थपलियाल की उपस्थिति में कक्षाओं का विधिवत शुभारंभ हुआ।
इस अवसर पर महाविद्यालय की वे सभी छात्राएं जिन्होंने पूर्व में इस पाठ्यक्रम हेतु पंजीकरण किया था तथा उनके अतिरिक्त अन्य छात्राओं ने भी पाठ्यक्रम में रुचि दिखाई।
इस अवसर पर महाविद्यालय के प्राध्यापक डॉक्टर वीपी सेमवाल, डॉ कमलेश पांडे, डॉ दीपेंद्र सिंह, डॉ आशा डोभाल, डॉ पदमा वशिष्ठ आदि उपस्थित रहे।