5.2 C
Dehradun
Monday, December 16, 2024
Homeहमारा उत्तराखण्डराष्ट्रीय पुरानी पेंशन बहाली संयुक्त मोर्चा उत्तराखंड ने मनाया आज काला दिवस

राष्ट्रीय पुरानी पेंशन बहाली संयुक्त मोर्चा उत्तराखंड ने मनाया आज काला दिवस

राष्ट्रीय पुरानी पेंशन बहाली संयुक्त मोर्चा उत्तराखंड के आह्वान पर आज जनपद टिहरी गढ़वाल के सभी कार्यालय विभागों में सभी कर्मचारियों ने एनपीएस काला कानून जो आज सभी कर्मचारियों पर थोपा गया था को  काला दिवस के रूप में मनाया गया।

इस अवसर पर सभी विकासखंड के सभी कार्यालय में सभी विद्यालयों में कर्मचारियों के द्वारा अपनी बाहाँ पर काली पट्टी पहनकर विरोध दर्ज किया गया साथ ही अपने कार्य स्थल पर एन.पी.एस. की प्रतियों का दहन भी किया गया। इस अवसर पर जनपद अध्यक्ष राजीव उनियाल ने कहा कि आज के दिन ही ये काला क़ानून कर्मचारियों पर लागू किया गया था। जिसका हम पुरजोर तरीके से विरोध करते है।सभी विभागों में इस काले कानून का विरोध किया जा रहा है।

इस अवसर पर जनपद अध्यक्ष रा. शिक्षक संघ टिहरी अध्यक्ष एवं संयुक्त मोर्चा के मण्डलीय उपाध्यक्ष दिलबर रावत ने कहा कि राष्ट्रीय पुरानी पेंशन वाली संयुक्त मोर्चा लगातार कई वर्षों से इस काले क़ानून का विरोध करता आया है। जल्दी अग्रिम कार्यकर्मो हेतु भी निर्णय लिया जायेगा। और सभी साथियों को बढ़ चढ़ कर आंदोलन में प्रतिभागिता हेतु आवाहन किया गया है।

ब्लॉक् अध्यक्ष रा. शिक्षक संघ कीर्तिनगर मुख्य संरक्षक सतीश बलूनी ने कहा हैं कि जल्दी उत्तराखंड में एनपीएस और यूपीएस के विरोध में एक बृहद रैली का आयोजन भी किया जाएगा जिसमें सभी विभागों के शिक्षकों का कर्मचारियों के द्वारा प्रतिभाग किया जायेगा।

इस अवसर पर विकासखंड कीर्तिनगर संयुक्त मोर्चा के अध्यक्ष श्री संदीप मैथाणी ने सभी कर्मचारियों से इस एनपीएस काला कानून का दहन करने की अपील की है और आगामी होने वाले चुनावों मे भी जो दल ops की बात करेगा उसका साथ देने हेतु आह्वान किया है आज के कार्यक्रम में मातृशक्ति ने बढ़-चढ़कर प्रतिभा किया गया और सरकार को चेता है कि जल्दी ही हम एक आंदोलन को विस्तृत रूप देंगे।

इस अवसर पर आरती रावत, मीना डोभाल चंद्रमोहन मेवाड़,अजय लिंगवाल, कविता, शशि रावत, विजया किमोठी, संजय पांडे, चंद्रशेखर मेवाड़, दीपक जदली, परमेश, मंगल बर्थवाल,सविता पांडे, अर्चना सैनी, सुरेश सिंह, मालिनी भंडारी, कविता, मनोज कुमार, डोली, विशाल तिवारी, दिगंबर कुमार, मनीष जोशी, सोहनलाल स्नेही, हरीश लाल, सुमन लाल, प्रेम सिंह रावत, जीत सिंह, देवेंद्र सिंह नेगी, जयंती बलभ मलासी, सुशील अमोली, विशाल मणि, नरेंद्र सिंह नेगी, मुकेश, प्रवीण कुमार, जयप्रकाश, देवेंद्र कुमार, अमन, संजय पाल सिंह बिष्ट, राकेश मिश्रा, नागेंद्र,मनोज उमरियाल, पुष्प लता गोसाई, आरती रावत, सीमा रावत, ललिता,स्मिता, जीत सिंह, भास्करानंद, विपिन, हेमंत गोसाई, सृष्टि कंडारी, सविता पांडे, अर्चना सैनी, सुरेश सिंह, दिनेश चंद् कुकरेती,अनिल कुमार, मेहरबान अली, आदि द्वारा प्रतिभाग किया गया।

RELATED ARTICLES

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

- Advertisment -

Recent Comments

error: Content is protected !!