19.1 C
Dehradun
Tuesday, March 11, 2025
Homeहमारा उत्तराखण्डटिहरीराष्ट्रीय खेल: टिहरी झील में कयाकिंग एंड कैनोइंग प्रतियोगिता के अन्तिम दिन...

राष्ट्रीय खेल: टिहरी झील में कयाकिंग एंड कैनोइंग प्रतियोगिता के अन्तिम दिन उत्तराखंड को मिला एक गोल्ड तथा एक सिल्वर मेडल

जिलाधिकारी टिहरी मयूर दीक्षित ने गुरुवार को टिहरी झील कोटी कॉलोनी में 38वें राष्ट्रीय खेलों के अन्तर्गत आयोजित कयाकिंग-कैनोइंग प्रतियोगिता के समापन अवसर पर पहुंचकर खिलाड़ियों का उत्साह बढ़ाया। इस अवसर पर उन्होंने कयाकिंग एंड केनोइ प्रतियोगिता के अन्तर्गत के-1 500 मीटर महिला वर्ग के विजेता प्रतिभागियों को मेडल पहनाकर सोविनियर से सम्मानित किया। इस दौरान जिलाधिकारी के साथ श्रीमती प्रज्ञा दीक्षित भी मौजूद रही।

उक्त प्रतियोगिता में उत्तराखंड की सोनिया देवी ने स्वर्ण पदक, एसएससीबी की जी.पार्वती ने रजत तथा उड़ीसा की ख्वाइराकपम धनमंजुरी देवी ने कांस्य पदक जीता। वहीं कयाकिंग एंड केनोइ प्रतियोगिता के अन्तर्गत ही के-4 500 मीटर पुरूष वर्ग में एसएससीबी ने स्वर्ण पदक, उत्तराखण्ड ने रजत तथा मध्य प्रदेश ने कांस्य पदक हांसिल किया, जबकि के-4 500 मीटर महिला वर्ग में उड़ीसा ने स्वर्ण पदक, मध्यप्रदेश ने रजत तथा केरल ने कांस्य पदक जीता।

इस मौके पर जिलाधिकारी ने विजेता प्रतिभागियों को बधाई एवं सभी खिलाड़ियों को भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी। उन्होंने कहा कि जनपद टिहरी मंे दो स्थानों शिवपुरी एवं टिहरी झील में 38वें राष्ट्रीय खेलों के अन्तर्गत प्रतियोगिताएं आयोजित की गई। इसके साथ ही पर्यटन को बढ़ावा देने हेतु इससे पहले भी टिहरी झील में नेशनल चेम्पियनशिप, एक्रो पैराग्लाइडिंग फेस्टिवल आदि प्रतियोगिताएं आयोजित की गई हैं।

दूसरे प्रदेशों के खिलाड़ी भी यहां पर ट्रेनिंग लेने के लिए उत्साहित हैं। इससे क्षेत्र में आधारभूत संरचना विकास के साथ ही इसका काफी प्रचार-प्रसार हुआ है। बताया कि एडीबी के माध्यम से टिहरी झील के आस-पास टूरिज्म रोड़ एवं अन्य कार्य किये जा रहे हैं। इसके साथ ही मा. मुख्यमंत्री जी के निर्देशों के क्रम में साल भर राष्ट्रीय/अर्न्तराष्ट्रीय वाटर स्पोटर््स आयोजित करने की योजना बना रहे हैं।

इस अवसर पर सचिव ओलम्पिक एसोसिएसन ऑफ उत्तराखण्ड डी.के. सिंह, डीओसी मुकेश शर्मा, जनप्रतिनिधि गीता बिष्ट सहित अन्य गणमान्य एवं अधिकारी मौजूद रहे।

RELATED ARTICLES

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

- Advertisment -

Recent Comments

error: Content is protected !!