चमोली। यहां कर्णप्रयाग थाने में पोखरी रोड़ देवतोली चमोली निवासी कालिका प्रसाद पुरोहित ने अपने 33 वर्षीय पुत्र दीपक चन्द्र पुरोहित उर्फ प्रदीप की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई है।
रिपोर्ट में उन्होंने बताया है कि उनका पुत्र बीती 30 जुलाई की सुबह घर में बगैर कुछ बताए कहीं चला गया है। इसके बाद परिजनों के द्वारा उसकी काफी खोजबीन की गई, लेकिन कहीं उसका कोई सुराग हाथ नहीं लगा है। इसके बाद पुलिस में उनके द्वारा गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज करवाई गई। उन्होंने पुलिस प्रशासन से अपने लापता पुत्र की जल्द खोजबीन करने की मांग की है।
उन्होंने बताया कि यदि किसी भी सज्जन को उनके पुत्र के बारे में कोई सूचना मिले तो वह कर्णप्रयाग थाना कोतवाली के मोबाइल नंबर 9411112859 पर संपर्क कर सकता है।