अभी हाल ही में पद्म पुरस्कार से सम्मानित की गईं अभिनेत्री कंगना रनौत के 2014 में देश को मिली आजादी वाले बयान पर कांग्रेस में खासा उबाल दिखाई दे रहा है। उनके इस बयान से गुस्साई उत्तराखंड महिला कांग्रेस ने थाने में तहरीर देकर मुकदमा दर्ज करने की मांग की है।
रुड़की सिविल लाइंस कोतवाली पहुंचीं महिला कांग्रेस की अध्यक्ष रश्मि चौधरी ने तहरीर देते हुए कंगना के इस बयान को देशद्रोही और भड़काऊ करार दिया है। उन्होंने कहा कि कंगना सुर्खियां बटोरने के लिए किसी भी हद तक जा सकतीं हैं और उनका असली चेहरा अब सबके सामने उजागर हुआ है। कंगना ने उन वीर सपूतों का अपमान किया है, जिन्होंने भारत को आजाद कराने के लिए अपने प्राणों को न्योछावर कर दिया था।
कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा कि कंगना ने महात्मा गांधी, भगत सिंह, चंद्रशेखर आजाद और रानी लक्ष्मीबाई का अपमान किया है और आजादी की लड़ाई में जिन लाखों लोगों ने अपनी जान गंवाई, उनका भी अपमान किया है। उन्होंने कहा कि अभिनेत्री के खिलाफ देशद्रोह का मुकदमा दर्ज होना चाहिए।