देवभूमि उत्तराखंड यूनिवर्सिटी में आयोजित होगा अंतर्राष्ट्रीय शिक्षा सम्मलेन
भारतीय उच्च शिक्षा को वैश्विक स्तर पर पहचान दिलाने के उद्देश्य से देवभूमि उत्तराखंड यूनिवर्सिटी की ओर से अंतर्राष्ट्रीय शिक्षा सम्मलेन का आयोजन किया जा रहा है, जिसमें विभिन्न देशों के प्रतिनिधि मंडल वैश्विक शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए विचार मंथन करेंगे।
मांडूवाला स्थित देवभूमि उत्तराखंड यूनिवर्सिटी में आगामी 20 और 21 मार्च को दो दिवसीय अंतर्राष्ट्रीय शिक्षा सम्मलेन का आयोजन किया जा रहा है, जिसमें 20 से अधिक देशों के शिक्षा से जुड़े प्रतिनिधि मंडल सम्मिलित हो रहे हैं, जिनमें कनाडा, नीदरलैंड, यूएई, दुबई, ईरान, इथोपिया, केन्या, बांग्लादेश, मॉरिशस, मेडागास्कर, लेबनान, तंजानिया, युगांडा सहित अन्य देश शामिल हैं। सम्मलेन के दौरान भारतीय उच्च शिक्षा को देश विदेश तक पहुंचाने पर चर्चा की जायेगी।
इसके लिए विभिन्न देशों के छात्रों को भारत में शिक्षा के अवसरों पर मंथन किया जाएगा ताकि वैश्विक शिक्षा में भारत एक मुकाम हासिल कर सके और साथ ही अन्य देशों के साथ एकदूसरे की संस्कृतियों का आदान प्रदान संभव हो सके।
समय की मांग को देखते हुए देवभूमि उत्तराखंड यूनिवर्सिटी के अंतर्राष्ट्रीय शिक्षा सम्मलेन को एक महत्वपूर्ण अवसर के तौर पर देखा जा रहा है|सम्मलेन के दौरान विभिन्न देशों के प्रतिनिधि देवभूमि उत्तराखंड यूनिवर्सिटी का दौरा करेंगे, जिसमें वो यहाँ शिक्षा व्यवस्था का जायजा लेंगे ताकि विदेशी छात्रों को यहाँ बेहतर शैक्षिक माहौल हासिल हो सके।
भौगोलिक सीमाओं की बाध्यता को ख़त्म करते हुए विश्वस्तरीय शिक्षा सम्मलेन एक सराहनीय पहल है| देवभूमि उत्तराखंड यूनिवर्सिटी के कुलाधिपति श्री संजय बंसल ने कहा कि G20 की रूपरेखा को ध्यान में रखते हुए अंतर्राष्ट्रीय शिक्षा सम्मलेन आयोजित करना एक गर्व का विषय है।
आज विश्व एक वैश्विक गाँव है और ये सम्मलेन विदेशी छात्रों के बीच भारतीय उच्च शिक्षा को पहुंचाने में मील का पत्थर साबित होगा| हमारा प्रयास रहेगा कि विदेशी छात्रों को शिक्षा ग्रहण करने के लिए एक बेहतर माहौल प्रदान किया जा सके।