उत्तराखंड में पिछले कुछ दिनों से लगातार हो रही भारी बारिश के मद्देनज़र, भारत मौसम विज्ञान विभाग, देहरादून द्वारा आगामी दिनों के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है।
विभाग के अनुसार, 29 अगस्त से 4 सितम्बर 2025 के मध्य उत्तराखंड के अधिकांश जनपदों में कहीं-कहीं औसत से अधिक वर्षा गर्जन और आकाशीय बिजली की संभावना जताई गई है।
पर्वतीय क्षेत्रों में निरंतर वर्षा के कारण नदी-नालों का जलस्तर तेजी से बढ़ने की भी चेतावनी दी गई है।
मौसम विभाग के अलर्ट को देखते हुए कल 30 अगस्त 2025 को प्रदेश के तीन जिलों उत्तरकाशी, रुद्रप्रयाग, बागेश्वर और उधम सिंह नगर जिले में कक्षा 1 से 12 तक एवं सभी आंगनबाड़ी केन्द्रों में छुट्टी का आदेश जारी किए गए है।