नई टिहरी। उत्तराखंड जनएकता पार्टी के केंद्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व मंत्री दिनेश धनै इन दिनों रूपाई, मंडाई, गुड़ाई कार्यक्रम के तहत टिहरी विधानसभा के विभिन्न गांवों में अपने कार्यकर्ताओं के साथ हाथ बंटाते हुए धान की मंडाई कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि सभी नेताओं को क्षेत्र में इस प्रकार के कार्य कर लोगों के सुख दुःख एवं खेती किसानी के कार्यों में हिस्सा लेना चाहिए।
इसी के तहत आज शुक्रवार को सारजूला पट्टी, के खेमड़ा ग्राम सभा के आलूमती, भैंतोगी सेरा में कार्यकर्ताओं के साथ धान की मंडाई की है। इस मौके पर जिला उपाध्यक्ष श्रीराम भट्ट, जिला कोषाध्यक्ष राजेश ब्यास, शहर अध्यक्ष नई टिहरी प्रताप गुसाईं, पूर्व छात्र संघ अध्यक्ष प्रकाश राणा, पूर्व क्षेत्र पंचायत सदस्य जसपाल रावत, नगरपालिका परिषद नई टिहरी सभासद खेमराज रावत, अमित रतूड़ी, अब्बल सिंह, अजयपाल सिंह रावत, जीत सिंह रावत, बलबीर नेगी, रविन्द्र सिंह, बिरेंद्र सिंह, सुरजीत सिंह, प्रवेश भट्ट विकास रतूड़ी आदि मौजूद थे