भाजपा के राष्ट्रीय मीडिया प्रमुख एवं राज्यसभा सांसद अनिल बलूनी यूं तो लगातार ही उत्तराखण्ड के लिए केन्द्र से नई-नई योजनाओं की सौगात देने का काम करते आ रहे हैं, लेकिन इस बार यदि उनकी मुहिम रंग लाई तो जल्द ही उत्तराखण्ड में प्रतिष्ठित एफटीआईआई (फिल्म एंड टेलीविजन इंस्टिट्यूट ऑफ इंडिया) पुणे, के सेंटर की स्थापना हो जाएगी।
श्री बलूनी ने कहा कि फिल्म और टेलीविजन के क्षेत्र में इस संस्थान के खुलने से राज्य की मेधावी प्रतिभाओं को तराशने और निखरने का अवसर प्राप्त होगा।
अपने सोशल मीडिया एकाउंट के जरिए श्री बलूनी ने यह जानकारी साझा की है। बताया है कि आज केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्री अनुराग ठाकुर के साथ भेंट में उत्तराखंड के लिए प्रतिष्ठित एफटीआईआई (फिल्म एंड टेलीविजन इंस्टिट्यूट ऑफ इंडिया) पुणे, के सेंटर हेतु सैद्धांतिक स्वीकृति प्राप्त हुई है। आशा है इस संस्थान के माध्यम से हमारे राज्य की मेधावी प्रतिभाओं को तराशने और निखरने का अवसर प्राप्त होगा।