छात्रवृत्ति घोटाले को लेकर ईडी ने बड़ी कार्रवाई की है। प्रवर्तन निदेशालय ने डीआईटी विवि के मालिक को नोटिस जारी किया है। उनसे 10 दिन के भीतर कार्यालय में पेश होकर जवाब दाखिल करने के लिए कहा गया है।
वर्ष 2012 से 2016 तक एससीएसटी छात्रों के लिए जारी होने वाली करोड़ों रुपये की छात्रवृत्ति को कई प्रदेशों के शिक्षण संस्थानों ने बंदरबांट किया था।
इस मामले में हरिद्वार और देहरादून में मुकदमे दर्ज किए गए थे। ईडी ने यह कार्रवाई हरिद्वार के सिडकुल में दर्ज एक एफआईआर के क्रम में की है।


