उत्तराखंड में आज शनिवार की सुबह कई पर्वतीय क्षेत्रों में भूकंप के झटके महसूस किए गए। इससे लोग दहशत में आ गए और अपने घरों से बाहर निकल आए। उत्तरकाशी जिले के बड़कोट, चमोली जिले के जोशीमठ और पिथौरागढ़ जिले के मुनस्यानी में तड़के भूकंप के झटके महसूस किए गए।
उत्तरकाशी जिले के बड़कोट इलाके में शनिवार सुबह 5.59 बजे भूकंप के झटके महसूस किए गए। लोगों ने हल्का झटका महसूस किया और रिक्टर स्केल पर इसकी तीव्रता 4.2 मापी गई।
मिली जानकारी के अनुसार जिला मुख्यालय उत्तरकाशी और उप तहसील धौन्तरी में भूकंप के झटके महसूस किए गए। अन्य तहसील क्षेत्रों में झटके महसूस नहीं किए गए। फिलहाल जनपद में किसी भी प्रकार की जनहानि की सूचना नहीं है।
वहीं चमोली जिले के जोशीमठ में भी आज सुबह 5.58 बजे भूकंप के झटके महसूस किए गए। रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 4.6 मापी गई। चमोली में भूकंप के तेज झटके से डरे लोग घरों से बाहर निकल आए।
वहीं भूकंप से घिंघराण रोड पर चट्टान से बोल्डर गिर गए। इससे सड़क पर दौड़ रहे युवाओं में अफरा-तफरी मच गई। मॉर्निंग वॉक पर गए लोग भी डर के मारे अपने घरों की ओर भागे।
रुद्रप्रयाग में भी सुबह 5.58 बजे भूकंप के झटके महसूस किए गए। सुबह 5.59 बजे श्रीनगर में भी लोगों ने भूकंप का झटका महसूस किया। समस्त थानाध्चैकियों एवं तहसील से मिली सूचना के अनुसान भूकंप से किसी प्रकार नुकसान की कोई सूचना अभी तक प्राप्त नहीं हुई है।
पिथौरागढ़ जिले के मुनस्यारी में भी सुबह छह बजकर तीन मिनट पर भूकंप का हल्का झटका महसूस किया गया। यहां भी किसी तरह के नुकसान की कोई सूचना नहीं है।
बता दें कि उत्तराखंड राज्य भूकंप की दृष्टि से संवेदनशील है और भूकंप के जोन पांच में आता है। पिछले माह 10 अगस्त की दोपहर को देहरादून में भूकंप के हल्के झटके महसूस किए गए थे। रिक्टर स्केल पर इस भूकंप की तीव्रता 3.8 रिक्टर थी।