जगत सागर बिष्ट, नई टिहरी। देवप्रयाग विधानसभा क्षेत्र के युवाओं के लिए युवा कल्याण विभाग की ओर से निर्माणाधीन तीन खेल स्टेडियम अगले माह तक बनकर तैयार हो जाएंगे। स्टेडियम बनने से युवाओं को खेल और इससे जुड़े आयोजन कराने में सहूलियत मिलेगी। वहीं विभाग ने महाराणा प्रताप स्पोर्ट्स स्टेडियम रायपुर देहरादून की तर्ज पर टिहरी जिले के चंद्रबद्रनी और बौराड़ी स्टेडियम को सिंथेटिक ट्रैक बनाने का प्रस्ताव केंद्र सरकार को भेजा है।
जिले में युवाओं को खेल स्पर्धाओं और प्रशिक्षण के लिए खेल मैदानों की कमी बनी हुई है। ऐसे में देवप्रयाग विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत विधायक विनोद कंडारी के प्रयासों से जिला युवा कल्याण विभाग चंद्रबदनी, पौड़ीखाल और धारकोट में स्टेडियम बना रहा है। जिनका निर्माण कार्य अंतिम चरण में है। चंद्रबदनी स्टेडियम जहां 400 मीटर ट्रैक का है वहीं पौड़ीखाल और धारकोट स्टेडियम 200-200 मीटर ट्रैक के हैं। इन स्टेडियमों के बनने से ब्लॉक और जिला स्तरीय खेल प्रतियोगिताएं देवप्रयाग और कीर्तिनगर ब्लॉक में हो सकेंगी।
इसके अलावा खिलाड़ियों को प्रैक्टिस के लिए जिला मुख्यालय, मुनिकीरेती की दौड़ नहीं लगानी पड़ेगी। तीनों स्टेडियम में महिला एवं पुरूष चेंजिंग रूम के साथ ही शौचालय भी बनाए जा रहे हैं। ताकि आयोजनों के दौरान खिलाड़ियों को दिक्कत न हो। युवा कल्याण विभाग ने अंतर्राष्ट्रीय स्तर के सिंथेटिक ट्रैक के लिए भी खेलो इंडिया कार्यक्रम के तहत जिले के चंद्रबदनी और बौराड़ी स्टेडियम का प्रस्ताव केंद्र सरकार को भेजा है।
यदि इनकी स्वीकृति मिलती है तो टिहरी के युवाओं और खिलाड़ियों को भी देहरादून के स्पोर्ट्स स्टेडियम की तर्ज पर अंतर्राष्ट्रीय मानकों और सुविधाओं वाला ट्रैक मिल जाएगा। जो भविष्य में खेल महाकुंभ, खेलो इंडिया, नेशनल गेम्स, एशियाड़, कॉमनवेल्थ जैसी खेल स्पर्धाओं की तैयारी के लिए मील का पत्थर साबित होगा।
इनका क्या है कहना-
विधानसभा क्षेत्र में युवाओं को खेल के क्षेत्र में तरासने और उन्हें सुविधा देने के लिए तीन खेल मैदान तैयार होने वाले हैं। प्रयास है कि इन स्थानों पर और भी सुविधाएं उपलब्ध कराई जाए, ताकि ग्रामीण स्तर की प्रतिभाओं को मंच मिले और उनका खेल के क्षेत्र में करियर भी बने।
–विनोद कंडारी, विधायक देवप्रयाग
चंद्रबदनी, पौड़ीखाल और धारकोट स्टेडियम का 90 प्रतिशत कार्य पूरा हो गया है। अगस्त माह के कार्यदायी संस्था पेयजल संसाधन निगम चंबा खेल मैदानों को विभाग को हैंडओवर कर देगा। इसके बाद प्रयास रहेगा कि इन मैदानों में खेल आयोजन किए जाएं।. पंकज तिवारी, युवा कल्याण अधिकारी।