देहरादून। उत्तराखंड देवस्थानम प्रबंधन बोर्ड भंग करने की मांग को लेकर पिछले कई दिनों से मुखर चारधाम तीर्थ पुरोहित समाज ने अपना आंदोलन इन दिनों तेज कर दिया है। इस बीच शनिवार को मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का बड़ा बयान सामन आया है। उन्होंने कहा कि उत्तराखंड देवस्थानम प्रबंधन बोर्ड पर राज्य सरकार दो दिन में निर्णय ले लेगी।
बोर्ड पर वरिष्ठ भाजपा नेता मनोहर कांत ध्यानी की अध्यक्षता में गठित उच्चस्तरीय समिति की अंतिम रिपोर्ट आ गई है। जल्द मंत्रिमण्डलीय उपसमिति अध्ययन करेगी, जिस पर सरकार निर्णय ले लेगी। अब देखना यह है कि सरकार इस पर कब तक और क्या फैसला लेती है।