मुख्यमंत्री उत्तराखण्ड के निर्देशो के क्रम में प्रदेश के निवासियों को साइबर अपराधियों द्वारा जनता से ठगी करने वालो पर सख्त कार्यवाही कर पुलिस महानिदेशक द्वारा एसटीएफ व साइबर पुलिस को प्रभावी कार्यवाही हेतु दिशा निर्देश दिये गये है ।
इस क्रम में जहां एक तरफ साइबर अपराधियों पर अंकुश लगाने हेतु देशभर से धरपकड़ की जा रही है वही प्रतिदिन साइबर थाने द्वारा आम जनमानस में साइबर जागरूकता के कार्यक्रम चलाए जा रहे हैं |
लक्ष्य सोसाइटी द्वारा साइबर सुरक्षा जागरूकता कार्यक्रम के तहत ऑनलाइन बैंकिंग लेनदेन एवं अन्य प्रकार के साइबर धोखाधड़ी विषय पर विश्व कंप्यूटर साक्षरता दिवस के अवसर पर श्री गोवर्धन सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज,सुमन नगर,धर्मपुर,देहरादून में एक कार्यशाला का आयोजन किया गया था ।
इस क्रम में छात्र छात्राओं को डिजिटल मीडिया के उपयोग एवं लाभ हानि के प्रति जागरूक किया जाना भी आवश्यक है इस अवसर पर साइबर क्राइम पुलिस विभाग द्वारा पूर्ण सहयोग दिया गया । साइबर पुलिस से सब इंस्पेक्टर कुलदीप टम्टा व एएसआई सुनील भट्ट द्वारा उत्तराखंड में साइबर अपराधों को प्रभावी रोकथाम के लिए किये जा रहे प्रयासों को बताया गया ।
सुरक्षा मिशन, साइबर शिकायत कैसे दर्ज करें, बैंकिंग, मोबाईल, सोसियल मीडिया, कम्प्यूटर संबंधी धोखाधड़ी, अपराध कैसे होते हैं व इनसे बचने के उपाय साइबर सुरक्षा टिप्स की जानकारी बच्चों व अभिभावकों को दी गई। वर्तमान में इंटरनेट का प्रयोग अधिक हो रहा है बच्चे इंटरनेट का अधिक प्रयोग करते हैं जिससे इनके साइबर क्राइम, ब्लेक मेलिंग की संभावना बढ़ जाती है।
ऑनलाइन पढ़ाई कराना अभिभावकों की मजबूरी है ,,बच्चे गलत साइड में न जाये इसलिए अभिभावकों की जिम्मेदारी बढ़ जाती है ।उन्हें इंटरनेट पर कार्य करते हुए सदैव अपने बच्चों की निगरानी करनी होगी।वह अपनी निजी जानकारी किसी भी अज्ञात व्यक्ति से आदान प्रदान न करें। फेसबुक, व्हाट्सएप पर अनजान व्यक्तियों से आदान प्रदान न करें।किसी से पासवर्ड आदि साझा न करें।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक स्पेशल टास्क फोर्स द्वारा जनता से अपील की गई है कि साइबर जागरूकता हेतु आप ऑफलाइन एवं ऑनलाइन कार्यशाला ले सकते हैं किसी भी प्रकार की वित्तीय साइबर धोखाधड़ी के लिए 1930 पर शिकायत दर्ज कर सकते हैं |