11.3 C
Dehradun
Friday, April 19, 2024
Homeहमारा उत्तराखण्डटिहरीनई टिहरी: फरार चल रहे कोषागार में करोड़ों के गबन आरोपी गिरफ्तार

नई टिहरी: फरार चल रहे कोषागार में करोड़ों के गबन आरोपी गिरफ्तार

नई टिहरी। यहां कोषागार में दो करोड इक्कीस लाख तेईस हजार एक सौ पचास रुपये के गबन के मामले में फरार चल रहे लेखाकार कोषागार नई टिहरी जयप्रकाश शाह एवं यशपाल सिंह नेगी, सुरेन्द्र सिंह पंवार (पीआरडी) और मनोज कुमार (खाता धारक) को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।

विदित हो कि बीती 29 दिसंबर 2021 को सहायक कोषाधिकारी नई टिहरी अरविन्द चौहान द्वारा कोतवाली नई टिहरी में उपरोक्त के विरूद्ध मुकदमा इस आशय से पंजीकृत कराया गया था कि नई टिहरी कोषागार में कार्यरत खाताधारक उपरोक्त अभियुक्तगण के द्वारा कुछ वर्षों से कोषागार के ई-कोष पोर्टल पर लॉगिन कर पेशनर्स के डाटा में छेडछाड, कूटरचना कर पेंशनर्स के बैंक खातो के स्थान पर स्वयं अपने तथा अपने परिचितों के खातो में फर्जी तरीके से पेंशन, एरियर का भुगतान कर सरकारी धन का गबन किया है।

इस पर कोतवाली नई टिहरी पर सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत किया गया। प्रथम दृष्टया रू0 2,21,23,150- (दो करोड इक्कीस लाख तेईस हजार एक सौ पचास रुपये) का गबन पाया गया है। विवेचना के दौरान सोम प्रकाश पुत्र पदम लाल, सागर पुत्र राजकुमार एवं दीपक पुत्र सूरज सैनी के नाम प्रकाश में आये, जिनके द्वारा नामजद अभियुक्तगण के साज कर गबन में सहयोग किया गया।

चूंकि अपराध अत्यन्त गम्भीर प्रकृति का होने तथा अत्यधिक संख्या में सरकारी धन का धोखाधडी एवं कूटरचना कर गबन किया गया है। उक्त अभियोग के अनावरण एवं अभियुक्तो की गिरफ्तारी हेतु नवनीत सिंह वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में अपर पुलिस अधीक्षक टिहरी, राजन सिंह, क्षेत्राधिकारी टिहरी ’महेश चन्द बिंजोला’ एवं ’पुलिस उपाधीक्षक आपरेशन्स श्रीमती अस्मिता ममगाई’ के पर्यवेक्षण में प्रभारी निरीक्षक कोतवाली टिहरी के नेतृत्व में टीम का गठन किया गया।

गठित टीम द्वारा तत्काल सुरागरसी-पतारसी कर अभियोग से सम्बन्धित अभियुक्तगणो को गिरफ्तार किया गया। पूछताछ मे अभियुक्तगणों द्वारा बताया गया कि वे ज्यादातर उन पेंशन फाईलो को छाटते थे, जिनकी मृत्यु हो चुकी है फिर ई-पोर्टल में उनके जीआरडी नम्बर पर उन्हे जीवित दर्शाकर उनके खाता व नाम को कूटरचित कर अपना खाता न0 नाम आदि डालते थे तथा रुपया अपने खाते में ले लेते थे।

इसके अलावा अभियुक्तगण के जिन परिचितों (सह अभियुक्त) के खातो में पैसा डालते थे उन्हे कमिशन के रूप में कुछ पैसा देकर बाकी वापस ले लेते थे। इस प्रकार एक षडयन्त्र के तहत धोखाधडी करने की नियत से कूटरचना एवं फर्जीवाडा कर स्वयं के लिए अनैतिक लाभ अर्जित करते थे। पुलिस टीम द्वारा अथक प्रयास करते हुए अभियुक्तगणो को गिफ्तार किया गया है। टीम द्वारा किये गये अथक प्रयास के फलस्वरूप एसएसपी द्वारा टीम को रूपया 2500- नकद इनाम दिये जाने की घोषणा की गयी एवं डीआईजी गढवाल रेंज द्वारा भी टीम को रूपया 5000- नकद इनाम दिये जाने की संस्तुति की गयी है।

गिरफ्तार अभियुक्त

1-जयप्रकाश शाह (लेखाकार कोषागार नई टिहरी)-गबन की गयी धनराशि रू0 1,35,46,687ध्-

2-यशपाल सिंह नेगी (लेखाकार कोषागार नई टिहरी)-गबन की गई धनराशि रू0 33,03,045ध्-

3-मनोज कुमार दृगबन की गयी धनराशि रू0 41,95,500ध्-

4-सुरेन्द्र सिंह पंवार-गबन की गयी धनराशि रू0 10,77,918ध्-

5-सोमप्रकाश पुत्र पदम लाल

6-सागर पुत्र राजकुमार

7-दीपक पुत्र सूरज सैनी

पुलिस टीम

प्रभारी निरीक्षक कमल मोहन भण्डारी, निरीक्षक श्री देवराज शर्मा, उ0नि0 कुलदीप शाह, उ0नि0 जितेन्द्र कुमार, उ0नि0 नंद किशोर ग्वाडी, कानि0 105 यशपाल सिंह, कानि0 208 दिनेश बिष्ट, कानि0 11 राकेश कुमार, कानि0 41 विजयपाल, कानि0 89 विकास सैनी, कानि0 333 राकेश, कानि0 254 उबैद, कानि0 270 हिमांशु, कानि0 15 मनोज शर्मा।

RELATED ARTICLES

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

- Advertisment -

Recent Comments

error: Content is protected !!